[ad_1]
Last Updated:
Bihar Crime News: पटना से 50 किमी दूर आरा में तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने एनकाउंटर में 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया. लेकिन, सोशल मीडिया पर पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं.

आरा ज्वेलरी लूटकांड में आरोपी के हाथ में मोबाइल.
हाइलाइट्स
- आरा में तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट.
- एनकाउंटर में 2 लुटेरे गिरफ्तार, पैर में गोली लगी.
- पुलिस की थ्योरी पर सोशल मीडिया पर सवाल.
पटना. पटना से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर आरा में तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ रुपये की लूट का पर्दाफाश होने की खबर आ रही है. शोरूम में 6 घंटे तक तांडव करने के बाद शाम होते-होते बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगती है. बिहार पुलिस ने लुटेरों में से 2 लोगों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में दोनों लोगों के पैर में गोली लगी है. लेकिन, दोनों लोगों को जब स्ट्रेचर पर बाहर लाया जाता है तो एक के हाथ में मोबाइल फोन दिखाई देता है. इस वीडियो को जो भी देखता है उसे बिहार पुलिस की थ्योरी समझ में नहीं आती है. क्योंकि, जिस व्यक्ति के पैर में गोली लगी है वह व्यक्ति हाथ में मोबाइल लेकर क्या कर रहा था? ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि पैर में गोली, हाथ में मोबाइल और आजू-बाजू में पुलिस क्या कर रही है?
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं जो अपराधी कुछ देर पहले तक 6 घंटे तक तनिष्क शोरूम में तांडव करता रहा, जो अपराधी कुछ देर पहले तक पुलिस पर गोली चला रहा था, उस व्यक्ति को पुलिस ने मोबाइल इस्तेमाल करने क्यों दिया? लोग पूछ रहे हैं कि यह कौन सा स्टाइल है? आरा पुलिस का रवैया क्या सही है?
बिहार पुलिस की थ्योरी पर सवाल?
आरा तनिष्क शोरूम में हुए डकैती मामले को लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार ने बताया है कि 2 अपराधी मुठभेड़ के बाद पकड़ में आए हैं और बाकी अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है. कुल 6 अपराधियों के घटना में शामिल होने की जानकारी है. पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों से ज्वेलरी से भरा 2 बैग बरामद किया है. करोड़ों की डकैती का मामला है. बता दें कि आरा एसपी लगातार घटना में शामिल अपराधियों के भागने वाले रास्तों की जाँच कर रहे हैं. डीजीपी का दावा है कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
दिन-दहाड़े डकैती ने बिहार पुलिस की पोल खोली
पटना से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर आरा में हुए इस दिनदहाड़े डकैती ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे. ऐसे में बिहार के डीजीपी ने तुरंत ही मोर्चा थाम लिया. इसका नतीजा यह हुआ कि शाम होते-होते अपराधियों में से 2 को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. कुछ ज्वेलरी के भी बरामद होने की सूचना मिली है. लेकिन, एनकाउंटर के बाद आरा पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार के लिए आने वाले दिनों में जिला स्तर की पुलिसिंग को सुधारने की बड़ी चुनौती सामने खड़ी है.
गौरतलब है कि सोमवार को शोरूम खुलने के कुछ ही देर बाद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम में तांडव मचाना शुरू कर दिया. आरा के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था और गार्ड की बंदूक भी साथ ले गए. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई और जाँच में जुट गई है. इस घटना के बाद तनिष्क के अधिकारी भी पटना से आरा पहुँच गए हैं. पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जाँच कर रही है.
March 10, 2025, 21:02 IST
[ad_2]
Source link