Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईपीएल बनाम पीएसएल की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. लेकिन क्या आप दोनों लीगों की पुरस्कार राशि के बारे में जानते हैं? आइए देखें कि कौन सी लीग सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि देती है.

पैसों के मामले में PSL पर भारी IPL, प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर

आईपीएल और पीएसल के प्राइज मनी में कितना अंतर है.

हाइलाइट्स

  • पीएसएल का आयोजन 11 अप्रैल से पाकिस्तान में हो रहा है
  • आईपीएल और पीएसएल के प्राइज मनी में बहुत बड़ा गैप है
  • आईपीएल विनर को 20 करोड़ और ट्रॉफी मिलती है

नई दिल्ली. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुका है. लीग के 18वें सीजन का आयोजन इस समय भारत में हो रहा है. आईपीएल के इस सीजन 24 मैच खेले जा चुके हैं. इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन होने जा रहा है. पीएसएल के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी. आईपीएल और पीएसएल को लेकर हमेशा से तुलना होती रही है. पाकिस्तान के मुताबिक पीएसएल भारत के आईपीएल को कड़ी टक्कर देता है लेकिन हकीकत कुछ और है. दोनों लीग के प्राइज मनी में जमीन आसमान का अंतर है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी पीएसएल सीजन के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है. पीएसएल में भाग लेने वाली सभी 6 टीमें 500,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए मुकाबला करेंगी. जबकि उपविजेता को 200,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. भारतीय करेंसी में पीएसएल के विजेता टीम को 5.63 करोड़ दिए जाएंगे वहीं उप विजेता टीम को 1.73 करोड़ मिलेंगे. वहीं, आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले, आईपीएल 2025 की पुरस्कार राशि भी घोषित की गई. जिसमें विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता के लिए 13 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

ओमान दौरे पर नहीं जाएंगे संजू सैमसन, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 मैचों की खेली जाएगी वनडे सीरीज

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही गांगुली का आया रिएक्शन, बोले- सीएसके के लिए खेलना है तो उसे…

व्यूअरशिप के मामले में भी पीएसएल से आगे है आईपीएल
अगर हम पहले की बात करें तो आईपीएल दर्शकों के मामले में पीएसएल से कहीं आगे है. क्योंकि यह टूर्नामेंट इस लीग का बड़ा भाई रहा है. यह स्पष्ट था कि उन्होंने पहले सभी प्रमुख चीजों की जांच की. बताया गया कि आईपीएल 2024 ने कई रिकॉर्ड तोड़े और इसे 620 मिलियन लाइव-स्ट्रीम दर्शकों ने देखा. जियोसिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स जिसके पास टूर्नामेंट के टीवी अधिकार हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती खेलों को 510 मिलियन दर्शकों ने देखा जो दिखाता है कि यह लीग कितनी बड़ी है. लेकिन राजस्व के दृष्टिकोण से क्या? आइए वर्षों में दोनों लीगों की पुरस्कार राशि की तुलना करें और देखें कि आईपीएल बनाम पीएसएल इस पैरामीटर पर कहां खड़े हैं.

आईपीएल बनाम पीएसएल पुरस्कार राशि
वर्तमान में पुरस्कार राशि भी आईपीएल को पीएसएल को सबसे अच्छी लीग बना रही है. इसके अलावा आईपीएल 2024 से पहले खबर थी कि आईपीएल प्रति मैच मूल्य के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग है. केवल एनएफएल से आईपीएल पीछे है. इतना ही नहीं, अगर हम पीएसएल 2024 चैंपियन की पुरस्कार राशि की तुलना करें, तो यह भी डब्ल्यूपीएल की पुरस्कार राशि से कम थी. जबकि पीएसएल 2024 के विजेताओं को 4.13 करोड़ रुपये मिले, डब्ल्यूपीएल चैंपियंस आरसीबी को 6 करोड़ रुपये मिले.

homecricket

पैसों के मामले में PSL पर भारी IPL, प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment