[ad_1]
Last Updated:
अगर आप एक बजट रेंज वाले फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए Poco C71 अच्छा ऑप्शन हो सकता है. फ्लिपकार्ट पर ये ऑफर के साथ मिल रहा है.

हाइलाइट्स
- Poco C71 में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
- ये स्मार्टफोन UNISOC T7250 चिपसेट पर काम करता है.
- इसमें डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C है.
Poco C71 में 6.88-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे ब्राइट लाइट में भी डिस्प्ले क्लियर दिखता है.
पोको C71 में एंड्रॉयड 15 (गो एडिशन) दिया गया है. कंपनी ने 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है.
मिलती है बड़ी बैटरी
Poco C71 में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देगी. चार्जिंग के लिए इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. हालांकि ये फोन 5G सपोर्ट नहीं करता, लेकिन इसमें डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. साथ ही, यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, यानी ये हल्की धूल और थोड़े पानी के छींटों को सह सकता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
[ad_2]
Source link