Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शाहजहांपुर के कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि सल्फर, पोटाश और बोरॉन के छिड़काव से प्याज का साइज बड़ा और चमकदार होता है. हार्वेस्टिंग से 15 दिन पहले डंठल काटने से प्याज लंबे समय तक स्टोर हो सकता है.

X

प्याज की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए जरूरी उपाय, 1 ग्राम कॉम्बिनेशन…

Onion Farming

हाइलाइट्स

  • सल्फर, पोटाश और बोरॉन से प्याज का साइज बढ़ता है.
  • हार्वेस्टिंग से 15 दिन पहले डंठल काटें.
  • 1 ग्राम कॉम्बिनेशन प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़कें.

Onion Farming : प्याज उगाने वाले किसान भाइयों, अभी समय बहुत जरूरी है. इन दिनों अगर आप अपनी फसल पर थोड़ा ध्यान दें, तो प्याज की पैदावार अच्छी हो सकती है. साथ ही, प्याज की क्वालिटी भी बढ़िया होगी जिससे आपको अच्छा दाम मिलेगा. ध्यान रखें, अच्छी फसल के लिए पौधों को सही समय पर जरूरी खुराक मिलना बहुत जरूरी होता है.

अच्छी हो और प्याज ज्यादा दिनों तक स्टोर रहे
नियामतपुर कृषि विज्ञान केंद्र में काम करने वाले कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि प्याज की फसल 90 से 100 दिन में तैयार हो जाती है. किसान भाई प्याज उगाकर कम खर्च में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्याज की फसल अच्छी हो और प्याज ज्यादा दिनों तक स्टोर रहे, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

बेस्ट है ये कांबिनेशन
प्याज का साइज़ बढ़ाने के लिए उसमें सल्फर, पोटाश और बोरॉन का छिड़काव करें. इसके लिए 1 ग्राम सल्फर, पोटाश और बोरॉन का मिश्रण 1 लीटर पानी में घोलकर प्याज की फसल पर छिड़कें. पहली बार छिड़काव फसल के 55 दिन पूरे होने पर करें. दूसरा छिड़काव पहले छिड़काव के 15 दिन बाद करें. ऐसा करने से प्याज का साइज बड़ा होगा, उसकी चमक बढ़ेगी और छिलका मजबूत होगा. इससे प्याज को लम्बे समय तक स्टोर करके रखा जा सकेगा.

15 दिन पहले करें ये काम
प्याज को लम्बे समय तक रखने के लिए, फसल काटने से 15 दिन पहले प्याज के पौधे के डंठल को जमीन के पास से काट दें. इससे प्याज मजबूत बनेंगे और लम्बे समय तक खराब नहीं होंगे. प्याज चमकदार भी दिखेंगे जिससे किसान भाइयों को अच्छा लगेगा.

homeuttar-pradesh

प्याज की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए जरूरी उपाय, 1 ग्राम कॉम्बिनेशन…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment