[ad_1]
Last Updated:
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद धनश्री लाइमलाइट में हैं. उन्होंने महिला दिवस पर नेहा कक्कड़ संग तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. युजवेंद्र को आरजे महवश के साथ देखा गया.

धनश्री वर्मा, नेहा कक्कड़ संग एन्जॉय करते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dhanashree9)
हाइलाइट्स
- धनश्री वर्मा ने महिला दिवस पर नेहा कक्कड़ संग तस्वीरें साझा कीं.
- धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक की चर्चा जारी.
- धनश्री ने पोस्ट में प्यार, सद्भाव और सम्मान की बात की.
मुंबई. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा लाइमलाइट में हैं. युजवेंद्र और धनश्री ने अभी तक तलाक पर कोई प्रितक्रिया नहीं दी है. लेकिन ऐसे पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें रिलेशनशिप, लाइफ और स्ट्रगल का जिक्र है. हाल में उर्फी जावेद ने खुलासा किया था कि धनश्री ने तलाक के बाद उनसे बात की थी और उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार जताया. अब धनश्री वर्मा ने कई तस्वीरें और वीडियो वाला एक पोस्ट किया है. इसमें वह नेहा कक्कड़ और कई महिलाओं संग नाचते-गाते देखी जा सकती हैं.
धनश्री वर्मा ने यह जो तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, वो महिला दिवस सेलिब्रेशन की हैं. धनश्री सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के साथ मस्ती करती नजर आईं. वे केक काटते और साथ में नाचते हुए दिखीं. पोस्ट शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने लिखा, “सिर्फ प्यार, सद्भाव और सम्मान. हमेशा. आभार”. इसके साथ कई इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किए.
[ad_2]
Source link