Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्यार की हमेशा जीत होती है. अगर हार भी होती है, तो प्यार करने वाले हार को भी जीत मान लेते हैं. इस हार में भी अपनों के खुश होने की खुशी होती है. फिल्मों ने हमेशा से लोगों को प्यार करने के लिए इंस्पायर और मोटिवेट किया है. ऐसी कई फिल्में में जिन्हें देखकर कर आप कहेंगे कि प्यार हो तो ऐसा.

प्यार के रियल मायने सिखाती हैं ये 5 फिल्में, 1 की Imdb रेटिंग है 8.3, इमोशनल कर देगी सिंगल फादर की लव स्टोरी

प्यार के लिए इंस्पायर करने वाली ऐसी 5 फिल्मों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. ये फिल्में आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. ये फिल्में आपको दिखाएंगी कि प्यार कितना डाइवर्स है. इसकी इमोशनल डेप्थ कितनी हैं. इसमें कितना फन है. आइए जानते हैं इन 5 फिल्मों के बारे में…

hin nanna

इस क्रम में हम सबसे पहले 8.3 आईएमडीबी रेटिंग वाली ‘हाई नन्ना’ आती है. ऑरिजनली तेलुगू में बनी इस फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में नानी ने एक सिंगल फादर का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी को उसकी मां के किस्से सुनाते हैं. फिर मृणाल उनकी जिंदगी में आती है.

Hi nanna

‘हाई नन्ना’ की स्ट्रेंथ इसका स्क्रीनप्ले है. इमोशंस इतने गहरे हैं कि आंसू खुद-ब-खुद बह आते हैं. यह रिलेशनशिप का डीपर मीनिंग दिखाती है.” हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद ऑडियंस ने इसे खूब पसंद किया.

Notebook Pranutan

आपने जिस लड़की को नहीं देखा, उसकी एक नोटबुक को पढ़कर प्यार हो जाए और आप उनसे मिलने के लिए तरसे. ऐसी ही कहानी बयां करती है साल 2019 में आई ‘नोटबुक’. फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. इसके जरिए जहीर इकबाल और प्रणूतन बहल ने बॉलीवुड डेब्यू किया.

Notebook Zaheer

‘नोटबुक’ की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है. यह थाई फिल्म ‘द टीचर्स डायरी’ का हिंदी रीमेक है. जहीर फिल्म में कबीर नाम के एक शख्स का किरदार निभाते हैं, जो एक्स-आर्मी ऑफिसर है. कश्मीर के एक खराब स्कूल को बचाने टीचर बनता है. इस स्कूल में फिरदौस (प्रणूतन) की छोड़ी नोटबुक मिलने पर स्टोरी टर्न लेती है. फिल्म में एक तरफा प्यार, यादें और कश्मीर की खूबसूरती वादियों को दिखाय गया है.

Saiyyara

साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ रोमाटंकि ड्रामा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 570 करोड़ रुपए कमाए. हालांकि इसकी IMDb रेटिंग 6.4 है. फिल्म की कहानी दिल को छूने वाली है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. अहान का किरदार कृष कपूर एक गुस्सैल सिंगर-कंपोजर है, जो जिंदगी की मुश्किलों से जूझ रहा है. वहीं, अनीत का वैनी बत्रा एक कवयित्री है, जो शब्दों के जादू से प्यार बुनती है. फिल्म में इमोशंस और सेंसेटिविटी देखने को मिलती है.

Ginni Yami

पैंडेमिक के दौर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘गिन्नी वेड्स सनी’ एक लाइट-हार्टेड रोमांटिक कॉमेडी है. इसकी IMDb रेटिंग 5.7 है. फिल्म में यामी गौतम (गिन्नी) और विक्रांत मसी (सनी) की जोड़ी है. फिल्म की कहानी एकहेडस्ट्रॉन्ग लड़की गिन्नी की है, जो अरेंज्ड मैरिज के लिए सनी से मिलती है लेकिन उसे रिजेक्ट कर देती है. सनी, एक क्यूट पंजाबी लड़का है. सनी, गिन्नी की मां शोभा से मिलकर प्लान बनाता है प्यार जीतने का.

Aap jaisa koi Fatima

नेटफ्लिक्स ऑरिजनल ‘आप जैसा कोई’ इस साल रिलीज हुई. फिल्म में फातिमा सना शेख और आर. माधवन लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी मेट्रिमोनियल एप के जरिए मुलाकात करने वाले श्रीरेणु त्रिपाठी और मधु बोस की है. मधु बंगाल की हैं, जबकि श्रीरेणु जमशेदपुर से है और अधेड़ उम्र का है. दोनों मिलते हैं. रोमांस होता है. लेकिन पेटी इश्यूज और एक्स-बॉयफ्रेंड की एंट्री से ट्विस्ट आते हैं. यह फिल्म आपको फील गुड वाली वाइव्स देती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

प्यार के रियल मायने सिखाती हैं 5 फिल्में, इमोशनल करेगी सिंगल फादर की लव स्टोरी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment