Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

07

प्यार में विलेन बने घरवाले, धर्म बदलकर बन गईं सारा, सुपरमॉडल की दर्दभरी लव स्टोरी

अदिति और मुफजल साल 2008 में अलग हो गए और अदिति ने बच्चों की कस्टडी अपने पास रखी. विवाद के बीच अदिति ने चुप्पी बनाए रखी. वे असफल शादी से टूट गई थीं, जिसे बचाने की उन्होंने हरसंभव कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाईं. अदिति ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी जिंदगी का बुरा पल वह था, जब मैं अपनी शादी नहीं बचा पाई. मुझे जीतना पसंद है. मैं बचपन से ही जीतना चाहती थी, मैं क्लास में फर्स्ट आना चाहती थी. ऐसे में रिश्ते का टूटना, मेरे लिए सहना मुश्किल था. मैंने सोचा- मेरे साथ ऐसा कैसे हो गया.’ (फोटो साभार: Instagram@aditigovitrikar)

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment