Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो वेव्स 2025 का है. इसमें उन्होंने दावा किया कि वह पहली बार पीएम मोदी के सामने बोल रहे हैं.

‘प्रधानमंत्री जी, मोदी जी, सॉरी…’ कार्तिक आर्यन ने क्यों मांगी PM Modi से माफी? एसएस राजामौली का किया वेलकम

कार्तिक आर्यन ने पीएम मोदी से वेव्स 2025 में माफी मांगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मुंबई. कार्तिक आर्यन ने 1 से 4 मई तक होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में शामिल हुए. यह आयोजन मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुआ. इस इवेंट में शामिल होने के लिए उन्होंने क्लासिक व्हाइट एथनिक आउटफिट पहने हुए थे. उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक किया और इवेंट में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य दिग्गज शख्सियताों को संबोधित किया. इस इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े कलाकार शामिल हुए. कार्तिक ने इवेंट के मंच पर अपनी स्पीच भी दी. इस स्पीच के बीच उन्होंने पीएम मोदी से माफी भी मांगी. इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है.

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनका संबोधन वीडियो और तीन फोटोज शामिल हैं. पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए, कार्तिक ने कहा कि वह इस पल से अभिभूत महसूस कर रहे हैं. कार्तिक ने कहा, “अजीत पवार जी और वेव्स 2025 में यहां आए सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत है.”



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment