Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Flower exhibition Prayagraj: विशेष रूप से गाय, हिरन, हाथी, जिराफ मेढ़क, शेर, तितली, घोडा, मोर, कंगारू, ऊंट और कुम्भ कलश आदि….

X

प्रयागराज के इस ऐतिहासिक पार्क में लगी जबरदस्त फूल प्रदर्शनी, ये चीजें देख आ जाएगा मजा

चंद्रशेखर आजाद पार्क

प्रयागराज: आपने पढ़ाई-लिखाई के दौरान तमाम तरह की प्रतियोगिताओं का नाम सुना होगा. आज हम आपको सब्जी और फूलों की प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में 8 मार्च से फूल प्रदर्शनी शुरू है. यह तीन दिवसीय मंडल स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी है.

फूलों से बनी विशेष आकृति
मण्डलीय फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी 8 मार्च से प्रारम्भ हुआ. इसमें प्राकृतिक फूलों की पुष्प आकृतियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं. चन्द्रशेखर आजाद पार्क, (कम्पनी बाग), प्रयागराज में किया जा रहा है. प्रदर्शनी में गमलें में लगे मौसमी फूल, शोभाकार हरे-भरे पौधे, कैक्टस, सकुलेन्ट पौधें, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, पुष्प विन्यास, पुष्प की रंगोली, शाकभाजी, फल, प्रसंस्कृत खाद्य प्रदार्थ, शहद और पान आदि को प्रदर्शित किया गया. राजकीय और निजी विभागों के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में भाग लिए हैं.

तीन दिवसीय प्रदर्शनी में प्राकृतिक फूलों के माध्यम से प्रदर्शनी स्थल पर तैयार की जाने वाली पुष्प आकृतियों की टापियरी विशेष रूप से गाय, हिरन, हाथी, जिराफ मेढ़क, शेर, तितली, घोडा, मोर, कंगारू, ऊंट और कुम्भ कलश आदि आकर्षण का केन्द्र रही.

इतने का मिलेगा पुरस्कार
सम्पूर्ण प्रदर्शनी का प्रथम पुरस्कार 21,000, द्वितीय पुरस्कार 11,000 तृतीय पुरस्कार 5,100 प्रदान किए जाने का समिति ने निर्णय लिया. इसके साथ ही प्रत्येक वर्ग में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तिगत विजेता प्रतिभागियों को भी नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जायेगा. प्रदर्शनी में अब तक लगभग 40 व्यवसायिक स्टालों की बुकिंग की जा चुकी है. यहां स्टॉल लगाने वालों को पुरस्कार देने के लिए विभाग की ओर से वैज्ञानिकों को बुलाया गया जो इन फूल फल और सब्जियों की गुणवत्ता को देखकर नंबरिंग करेंगे और उसी के अनुसार प्रदर्शनी के आखिरी दिन पुरस्कार वितरित किया जाएगा.

homeuttar-pradesh

प्रयागराज के इस पार्क में लगी जबरदस्त प्रदर्शनी, ये चीजें देख आ जाएगा मजा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment