[ad_1]
Last Updated:
Ajab Gajab Crime in Prayagraj : ये ऐसी चीज की चोरी करने लगे कि किसान परेशान हो गए. पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और चार चोरों को पकड़ लिया. ये चोर काफी दिनों से किसानों का सिरदर्द बने हुए थे. बाकी सदस्यों की तलाश ज…और पढ़ें

बरामद किया गया इंजन
हाइलाइट्स
- ऑटोचालक गैंग ने किसानों के पंपिंग सेट चुराए.
- पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया.
- गैंग से 3.5 लाख रुपये के 10 इंजन बरामद हुए.
प्रयागराज. नशे की लत के लिए लोग क्या नहीं करते हैं. कई तो नशे की खुराक पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते हैं. नशे से जुड़ा एक ताजा केस प्रयागराज के मऊआमा से सामने आया है. यहां ऑटो चलाने वाले चोरों ने मिलकर पूरे क्षेत्र के किसानों को डरा दिया. ऐसी चीज की चोरी करने लगे कि किसान परेशान हो गए. पुलिस ने भी गजब की तत्परता दिखाई और चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया. ये चोर किसानों के खेत से उनका पंपिंग सेट और मोटर ही चुरा लेते थे. नशे की लत को पूरा करने के लिए खेतों से पंपिंग सेट चोरी करने वाले गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.
कबाड़ियों की बल्ले-बल्ले
संगम नगरी प्रयागराज के मऊआमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. खेतों से पंपिंग सेट के इंजन चुराने वाले गैंग के चार लोग पकड़े गए है. बीते दिनों खेत से पांच पंपिंग सेट चोरी हुए थे, जिसके बाद मऊआमा पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुड़ गई. अब पुलिस ने केस का खुलासा किया है. एडिशनल डीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि नशे की लत पूरा करने के लिए ये युवक खेत से पंपिंग सेट के इंजन को चोरी करते और उसे कबाड़ियों को बेच देते थे.
इतने लाख के इंजन
इन चोरों के पास से करीब 10 इंजन बरामद किए गए हैं, जिनकी वर्तमान कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक है. ये चारों दिन ऑटो चलते और रात में खेतों से चोरी को अंजाम देते. गैंग में बाकी कौन लोग हैं, उसकी भी जांच की जा रही है. सभी पकड़े गए युवक 25 से 26 साल की उम्र के हैं. नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दे रहे थे. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. इस गैंग ने किसानों के बीच दहशत का माहौल बना दिया था.
[ad_2]
Source link