Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. प्रमुख स्थलों की सजावट की तारीफ हुई. अब स्थायी रूप से रंगीन लाइटों से सजाने की योजना बनाई गई है.

X

प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर की जाएगी रंगीन लाइटिंग से सजावट

Prayagraj Mahakumbh 2025

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज के प्रमुख स्थलों पर रंगीन लाइटें लगेंगी.
  • लाइटिंग की जिम्मेदारी बिजली विभाग को दी जाएगी.
  • महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने 45 दिनों तक प्रयागराज के गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर स्नान किया. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सजावट की लोगों ने खूब तारीफ की. इसे देखते हुए शासन ने पर्यटकों के लिए खुशखबरी दी है कि प्रयागराज के इन प्रमुख स्थलों को रंगीन लाइटों से सजा दिया जाएगा, जिससे आने वाले पर्यटक हमेशा आकर्षित हो सकें.

हमेशा के लिए होगी रोशनी
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर की गई रंग-बिरंगी लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रही. इन लाइटों को अगले 5 वर्षों तक लगाने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और उत्तर प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को सौंपी गई है. पर्यटन विभाग ने इन लाइटिंग को हमेशा के लिए भव्य और दिव्य बनाए रखने की योजना बनाई है.

लाइटिंग की जिम्मेदारी बिजली विभाग को दी जाएगी
महाकुंभ के दौरान मेला शुरू होने से पहले शास्त्री पुल, नया यमुना पुल, नाग वासुकी मंदिर, मां आलोक शंकरी मंदिर, अकबर का किला और आदि शंकर विमान मंडपम पर लाइट लगाई गई थी. इसके लिए 5 वर्षों का समझौता किया गया था. अब योजना के अनुसार, 5 साल बाद आदि शंकर विमान मंडपम, नाग वासुकी मंदिर और आलोक शंकरी देवी की प्रबंध समिति को लाइट की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी. वहीं, शास्त्री पुल, यमुना पुल और अकबर के किले पर लगाई गई लाइटिंग की जिम्मेदारी नगर निगम के बिजली विभाग को दी जाएगी.

धार्मिक स्थलों पर की गई रोशनी लोगों को पसंद आई
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के अनुसार, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज संगम पर आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की सजावट की बहुत तारीफ की. ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर की गई रोशनी भी लोगों को बहुत पसंद आई. इसलिए अब शासन की योजना है कि इन स्थलों को हमेशा के लिए रंग-बिरंगी रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा ताकि वे हमेशा जगमगाते रहें.

homelifestyle

प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर की जाएगी रंगीन लाइटिंग से सजावट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment