[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahakumbh jam in chandauli : बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु महाकुंभ से घर लौट रहे. इससे यूपी-बिहार बॉर्डर पर करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. नेशनल हाइवे-2 पर यातायात थम गया है.
ट्रैफिक जाम
हाइलाइट्स
- नेशनल हाइवे-2 पर कई किलोमीटर लंबा जाम.
- नियंत्रण में नहीं आ रही स्थिति.
- प्रशासन जाम खुलवाने में जुटा, पुलिस तैनात.
चंदौली. प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पावन स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर भीषण जाम लग गया है. चंदौली से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-2 पर देर रात से ही यातायात पूरी तरह बाधित है. ऐसा बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान के बाद गृह राज्यों की ओर लौटने के कारण हुआ है. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा पर 20 किलोमीटर तक लंबा जाम देखा जा रहा है. दिन में 12 बजे तक की स्थिति के अनुसार, नेशनल हाइवे-2 पर यातायात पूरी तरह थम हुआ है.
लोग हो रहे हैं परेशान
इस भीषण जाम के कारण न केवल संगम स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हुआ है. वाहनों की लंबी कतार और यात्रियों की भारी भीड़ के कारण आवागमन गंभीर रूप से बाधित है. प्रशासन जाम खुलवाने में लगा है, लेकिन वाहनों की अधिक संख्या के कारण स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही.
जगह-जगह पुलिस
जाम को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. ट्रैफिक खुलवाने के लिए जगह-जगह पुलिस प्रशासन तैनात है. किसी तरह छोटे वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से उनके गंतव्य तक भेजने की कोशिश की जा रही है. इस अभूतपूर्व जाम में फंसे लोगों ने बताया कि उन्हें इस स्थिति में पांच से छह घंटे हो चुके हैं. अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
Chandauli,Uttar Pradesh
January 30, 2025, 19:01 IST
[ad_2]
Source link