Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

प्रयाग महाकुंभ से पहले कम हुआ अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर, संतों में दिखा गुस्सा

अयोध्या : प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ और आगामी मकर संक्रांति और माघ मेले में लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. जिसको लेकर अयोध्या में प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लेकिन ठंड के इस मौसम में पवित्र सरयू नदी का पानी घाटों से दूर चला गया है. इस कारण श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. अयोध्या में सरयू नदी के कम जलस्तर को लेकर अब अयोध्या के संतो ने चिंता जाहिर की है.

संतों ने कहा कि जिस तरह सरयू का जलस्तर कम हो रहा है उसको लेकर हम लोग प्रशासन और मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार लोग प्रयाग के संगम में स्नान करने के बाद सरयू नदी में स्नान करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि चैत्र रामनवमी के दिन तीर्थराज प्रयाग भी अपने पाप मिटाने अयोध्या आए थे और सरयू में स्नान किया था.

इस कारण कम हुआ सरयू का जलस्तर
मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि जितनी भी नदियां हैं उनमें सबसे पवित्र नदी सरयू है. आज सरयू का जल नहरों में भेजा जा रहा है. जिसकी वजह से सरयू का जलस्तर कम होता जा रहा है. महाकुंभ में स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हम लोग मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत भी दर्ज कराएंगे .

इन घाटों पर नहीं है पानी
पूर्व सांसद और हिंदू धाम पीठ के महंत डॉक्टर रामविलास दास वेदांती ने कहा कि सरयू का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. लक्ष्मण घाट ,गोलाघाट, ऋण मोचन घाट पूरी तरह से खाली हो गया है. 1 किलोमीटर तक पानी का नाम निशान नहीं है. नया घाट पर श्रद्धालु लोटा लेकर स्नान कर रहे हैं. 14 जनवरी से महाकुंभ का मेला भी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानी होगी .

FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 20:20 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment