Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit News : यूपी का पीलीभीत बाघों के लिए स्वर्ग है वहीं दूसरी ओर कुछ वनकर्मियों की लापरवाही प्रवासी पक्षियों के लिए यह शहर काल साबित हो रहा है. हाल ही में पीलीभीत पुलिस ने एक आरोपी से प्रवासी पक्षी का मांस …और पढ़ें

प्रवासी पक्षियों के लिए काल बना बाघों का स्वर्ग… जमकर हो रहा शिकार! नेपाल तक मांस की सप्लाई

सांकेतिक फोटो.

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत में प्रवासी पक्षियों का शिकार जारी.
  • पुलिस ने 2 किलो मांस के साथ एक आरोपी को पकड़ा.
  • शिकार का मांस नेपाल तक सप्लाई होता है.

पीलीभीत. जहां एक तरफ यूपी का पीलीभीत अपने संरक्षण के लिए जाना जाता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ वनकर्मियों की लापरवाही प्रवासी पक्षियों के लिए घातक साबित हो रही है. हाल ही में पीलीभीत पुलिस ने एक आरोपी से प्रवासी पक्षी का मांस बरामद किया है. ऐसे में साफ है कि जिम्मेदारों की ओर से प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के नाम पर रस्म अदायगी की जा रही है.

यूपी का पीलीभीत टाइगर रिजर्व 730 वर्ग किलोमीटर में फैला जंगल है. पीटीआर को बाघ संरक्षण के लिए तमाम अवॉर्ड्स भी दिए जा चुके हैं. लेकिन संरक्षण के मॉडल की वाहवाही बटोरने के बीच शिकारी लगातार प्रवासी पक्षियों को अपना निशाना बना रहे हैं. दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों व यूपी-उत्तराखंड व नेपाल सीमा के समीप एक डैम स्थित है. आजाद भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना में बना यह डैम लगभग 22 किलोमीटर लंबा है. सर्दियों के दौरान इस डैम में प्रवासी पक्षियों की आमद दर्ज की जाती है, जिनकी एक झलक के लिए सैलानी बोट सफारी करते हैं. लेकिन ये बड़ा सवाल है कि इतने चाक-चौबंद तंत्र के बावजूद भी शिकारी प्रवासी पक्षियों को अपना निशाना कैसे बना रहे हैं.

1 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार
बीते दिनों पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र में स्थित रमनगरा पुलिस चौकी पुलिस ने प्रवासी पक्षी का मांस पका रहे एक गिरोह पर दबिश डाली थी. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को लगभग 2 किलो प्रवासी पक्षी के मांस व उसे पकाने के उपकरणों के साथ धर दबोचा, वहीं 5 आरोपी मौके से भाग निकले. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शारदा सागर डैम से शिकार के मामले सामने आए हैं.

नेपाल तक होती है सप्लाई
संबंधित क्षेत्र में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दो सुरक्षा चौकी भी स्थित हैं. लेकिन इसे स्टाफ की कमी कहें या फिर लापरवाही, शिकारी बेखौफ होकर प्रवासी पक्षियों का शिकार कर रहे हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रवासी पक्षियों के शिकार का एक बड़ा नेक्सस इलाके में काम कर रहा है. शिकार के बाद प्रवासी पक्षियों के मांस को स्थानीय रूप से तो बेचा ही जाता है, वहीं पड़ोसी देश नेपाल में बैठे शौकीनों तक इस मांस की सप्लाई की जाती है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि गश्त के दौरान कुछ आरोपियों से मांस बरामद हुआ था. 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी का चालान किया गया है.

homeuttar-pradesh

प्रवासी पक्षियों के लिए काल बना बाघों का स्वर्ग… जमकर हो रहा शिकार!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment