[ad_1]
नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर अदाकारा प्रांजल दहिया अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शुक्रवार 17 अक्टूबर को उनका नया गाना ‘कम्पीटिशन’ रिलीज हुआ. गाने में प्रांजल का शानदार डांस और अनोखा अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है. फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं. ‘कम्पीटिशन’ गाने में मासूम शर्मा और मनीषा शर्मा की जोड़ी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. गीत के बोल राकेश मरजेया ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत अमन जाजी ने तैयार किया है. गाने का वीडियो स्टेट-स्तरीय डांस प्रतियोगिता की थीम पर आधारित है, जिसमें प्रांजल दहिया अपने जोरदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. वीडियो में हरियाणवी संस्कृति और ऊर्जा का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है. फैंस गाने की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. प्रांजल दहिया ने ’52 गज का दामन’ और ‘मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ जैसे सुपरहिट गानों से रातोंरात शोहरत हासिल की थी. आज वह करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं.
[ad_2]
Source link