[ad_1]
Last Updated:
Sourva Ganguly replaces Jonathan Trott: सौरव गांगुली को साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम का हेड कोच बनाया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब गांगुली किसी टीम के मुख्य कोच बने हैं. भारतीय क्रिके…और पढ़ें

प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pritoria Capitals) फ्रेंचाइजी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रिंस अब कैपिटल्स कैंप में शाही रंग भरने के लिए तैयार हैं! हमें सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को हमारे नए मुख्य कोच के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है.’ यह पहली बार होगा जब गांगुली किसी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे. 2018 और 2019 के बीच गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक के रूप में काम किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था.
प्रिटोरिया कैपिटल्स का मालिकाना हक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के पास है, जो दिल्ली कैपिटल्स का भी सह-मालिक है. गांगुली को पिछले साल जेएसडब्ल्यू का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया था. जोनाथन ट्रॉट को 2025 सीजन से पहले एसए20 के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन टीम नॉकआउट में पहुंचने में असफल रही. 10 ग्रुप मैचों में केवल दो जीत के साथ छह टीमों की टी20 लीग तालिका में टीम पांचवें स्थान पर रही थी.फ्रेंचाइजी ने इस दौरान ट्रॉट का भी आभार जताया.
सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 424 मैच खेले. उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7,212 रन बनाए. गांगुली के नाम एक डबल सेंचुरी़, 16 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं. 311 वनडे में गांगुली ने 40.73 की औसत से 11,363 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. गांगुली ने टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link