Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पिछले साल पेरेंट्स बने थे जिसके बाद से कपल के बीच अनबन और तलाक की अफवाहें छाई हुई थी. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी शादी की न्यूज शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने व्लॉग …और पढ़ें

प्रिंस नरुला से तलाक की अफवाहों के बीच युविका चौधरी ने की दूसरी शादी! बिना धूम-धड़क्का सादगी से रचाया ब्याह

एक्ट्रेस ने दूसरी बार शादी की.

हाइलाइट्स

  • युविका चौधरी ने प्रिंस नरुला संग कोर्ट मैरिज की.
  • कपल ने शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर कराया.
  • युविका और प्रिंस की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

नई दिल्ली.  टीवी के जाने-माने सितारे प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पिछले साल अक्टूबर में पेरेंट्स बने थे. कपल ने बेटी का स्वागत किया था. युविका की प्रेग्नेंसी के दौरान से ही उनके और प्रिंस के बीच अनबन की खबरें छाई हुई थी. सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल्स पर कपल के तलाक की भी अफवाहें थी. इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में दूसरी शादी की जानकारी दी. उन्होंने इस बार बिना किसी शोर के, बिना किसी धूम-धाम के सादगी से कोर्ट मैरिज की.

युविका चौधरी ने अपने व्लॉग में अपनी दूसरी शादी की झलक दिखाई. शुरुआत में एक्ट्रेस के व्लॉग को देखते हुए ऐसा ही लगता है कि मानो वो सच में दूसरी शादी कर रही हैं, लेकिन पूरा वीडियो देखकर आपको समझ आएगा कि एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ ही कोर्ट मैरिज की. कपल ने अपनी शादी रजिस्टर्ड कराई जिसकी उन्होंने झलक दिखाई.

शादी के 7 साल बाद की रेजिस्टर्ड मैरिज

शादी के 7 साल बाद और एक बेटी के पेरेंट्स बनने के बाद युविका चौधरी और प्रिंस नरुला ने अपनी शादी को कानूनी तौर पर रेजिस्टर कराया. कोर्ट मैरिज का गवाह बनने के लिए एक्ट्रसे ने अपने दोस्तों गो अगवाह भी किया. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

युविका के भाई-भाभी भी शादी में हुए शामिल

वीडियो में प्रिंस बिलकुल भी उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. उनके चेहरे पर कोई खुशी, कोई एक्साइटमेंट नहीं थी. वहीं, एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड है. कपल के दोस्तों की खुशी भी वीडियो में साफ देखी जा सकती है. युविका चौधरी ने अपनी रेजिस्टर्ड मैरिज के लिए सादगी भरा सूट पहना है. कपल की कोर्ट मैरिज में एक्ट्रेस के भाई-भाभी और उनके दोस्त शामिल हुए.

बिग बॉस में हुई थी प्रिंस-युविका के प्यार की शुरुआत

बता दें, युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की पहली मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. प्रिंस ने नेशनल टीवी पर रोटी का दिल बनाकर युविका के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. बिग बॉस से निलकने के बाद भी दोनों का रोमांस जारी रहा और साल 2018 में कपल शादी के बंधन में बंधा. पिछले साल दोनों के बीच अनबन की खबरें थीं, लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

प्रिंस नरुला से तलाक की अफवाहों के बीच युविका चौधरी ने की दूसरी शादी!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment