Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के फंक्शन्स में शामिल होने के लिए इंडिया आई हुई हैं. देसी गर्ल ने भाई की शादी की रस्मों की झलक दिखाई है. हल्दी और मेहंदी के फंक्शन्स में देसी गर्ल जमकर थिरकते द…और पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी से पहले सजी माता की चौकी, एक्ट्रेस ने बेटी संग की ट्विनिंग, PHOTO देख बन जाएगा दिन

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई है.

हाइलाइट्स

  • प्रियंका चोपड़ा भाई की शादी में शामिल हुईं।
  • प्रियंका ने बेटी मालती संग ट्विनिंग की।
  • माता की चौकी में प्रियंका का देसी अवतार दिखा।

नई दिल्ली.  प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा मॉडल नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हो चुकी है. शादी से पहले सिद्धार्थ और नीलम की हल्दी और मेहंदी के फंक्शन हुए जिसके बाद माता की चौकी का आयोजन किया गया. माता की चौकी में प्रियंका चोपड़ा का देसी अवतार दिखा और इसके साथ ही फंक्शन के लिए वो अपनी बेटी मालती मैरी के साथ ट्विनिंग करते भी दिखीं.

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर भाई की शादी की तैयारियों की झलक साझा की. उनकी फोटोज में सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की हल्दी सेरेमनी और माता की चौकी की झलक दिखाई दी. प्रियंका अपने भाई की शादी में जमकर एंजॉय कर रही हैं. हल्दी के लिए देसी गर्ल ने येल्लो स्लीवलेस लॉन्ग टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट और दुपट्टा कैरी किया.

Priyanka Chopra, Nick Jonas, Priyanka chopra brother siddharth wedding, Siddharth chopra neelam upadhyay wedding festivities, Priyanka chopra in siddharth chopra neelam upadhyay, नीलम उपाध्याय वेडिंग, प्रियंका चोपड़ा जोनास, प्रियंका चोपड़ा के भाई शादी, नीलम उपाध्याय

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई है.

बेटी के साथ की ट्विंनिंग
वहीं, माता की चौकी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने रस्ट ब्राउन कलर का सूट पहना है. उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग और ग्लैमरस मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है. एक्ट्रेस माता की चौकी में सिर ढक कर माता का आशीर्वाद लेते दिख रही हैं. रस्ट ब्राउन रंग के सूट में प्रियंका चोपड़ा अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं. एक्ट्रेस बेटी संग मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखीं.

प्रियंका ने बेटी मालती का शेयर किया क्यूट वीडियो
देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी को गोदी में लेकर फोटो क्लिक कराते दिख रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस की बेटी रस्सी चढ़ते दिखती हैं. मालती मैरी चोपड़ा जोनास को प्रियंका के रिश्तेदार गोदी में लेकर रस्सी पर चढ़ाते दिख रहे हैं. ये क्यूट वीडियो देख आपका भी दिन बन जाएगा.

homeentertainment

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी से पहले सजी माता की चौकी, बेटी संग की ट्विनिंग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment