[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ यानी प्रीति जिंटा बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं. 90 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड में उनके यूं तो कई दोस्त हैं, लेकिन सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती बेहद खास है. सलमान के 59वें बर्थडे पर वो भी बेहद एक्साइटेड थीं. उन्होंने एक खास पोस्ट के साथ अपने दोस्त को विश किया. लेकिन उन्होंने जो लिखा वो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए गले में हड्डी जैसा बन गया और एक यूजर ने तो पूछ डाला कि क्या कभी दोनों रिलेशनशिप में थे. यूजर के इस सवाल का अब एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.
प्रीति जिंटा की दोस्ती सलमान खान के साथ बेहद खास है. इस बात को सिनेमाप्रेमी अच्छे से जानते हैं. हाल ही में भाईजान के 59वें बर्थडे पर प्रीति ने एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे सलमान खान, बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. बाकी जब मैं आपसे बात करूंगी तो आपको बताऊंगी.. और हां, हमें और तस्वीरें चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी! टिंग.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:16 IST
[ad_2]
Source link