Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sobhita Dhulipala Pregnancy: नागा चैतन्य के साथ शोभिता धुलिपाला की शादी को 4 महीने से ज्यादा हो गए हैं. दोनों वेव्स समिट 2025 में शामिल हुए, तो नेटिजेंस का ध्यान शोभिता धुलिपाला के ढीले-ढाले आउटफिट पर गया, जिसन…और पढ़ें

प्रेग्नेंट हैं शोभिता धुलिपाला? फैंस के कयास पर करीबी सूत्र का मिला सीधा जवाब

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@sobhitad)

हाइलाइट्स

  • शोभिता की प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैलीं.
  • करीबी सूत्र ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन दिया है.
  • नागा चैतन्य ने शादीशुदा जिंदगी को शानदार बताया.

नई दिल्ली: शोभिता धुलिपाला पति नागा चैतन्य के साथ गुरुवार 1 मई को मुंबई में वेव समिट में नजर आईं. कपल फॉर्मल ड्रेस में खूबसूरत लग रहे थे. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शोभिता ने इंस्टाग्राम पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे सिंदूर लगाए हुए खूबसूरत पोज दे रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों से शोभिता की प्रेग्नेंसी की अफवाहें छाई हुई हैं.

शोभिता की प्रेग्नेंसी की खबरों को तब बढ़ावा मिला, जब उन्हें लगातार ढीले कपड़ों में देखा गया. वे भारी साड़ी पहनकर इवेंट में पहुंचीं, तो अफवाहों को और बढ़ावा मिला. फैंस फोटो और वीडियो में कमेंट करके दावा कर रहे हैं कि वे अपना बेबी बंप छिपा रही हैं. हालांकि, कपल ने अफवाहों पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके करीबी कुछ और ही दावा कर रहे हैं. ईटाइम्स ने कपल के करीबी सूत्र के हवाल से बताया कि एक्ट्रेस ने ढीले-ढाले कपड़े जरूर पहने हैं, पर वे प्रेग्नेंट नहीं हैं.

Sobhita Dhulipala pregnant,Sobhita Dhulipala pregnancy rumors,Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya news,sobhita dhulipala,sobhita,Samantha Ruth Prabhu,Naga Chaitanya wife,Naga Chaitanya marital status,naga chaitanya,chaitanya

(फोटो साभार: Instagram@sobhitad)

शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बोले नागा चैतन्य
शोभिता की साड़ी में तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वे बहुत ही सुंदर और आकर्षक लग रही थीं. उन्होंने साड़ी के साथ भारी गहने और हल्का मेकअप किया था. काम की बात करें, तो नागा चैतन्य को आखिरी बार साई पल्लवी के साथ ‘थंडेल’ में देखा गया था. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में शादी की थी. नागा चैतन्य ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने ताजा इंटरव्यू में अपनी शादी के बाद की जिंदगी को ‘शानदार’ बताया और कहा कि वे दोनों अपने निजी और पेशेवर जीवन को अच्छी तरह से संतुलित कर पा रहे हैं.

नागा ने शोभिता संग कनेक्शन किया बयां
जब नागा से पूछा गया कि शोभिता और उनके बीच क्या समानता है, तो वे बोले, ‘आप जानते हैं, हम दोनों आंध्र प्रदेश से हैं. वह विजाग से हैं और मुझे विजाग बहुत पसंद है. हमारे जड़ें समान हैं, हालांकि हम एक ही शहर से नहीं हैं, इसलिए कल्चरल स्तर पर हमारे बीच गहरा जुड़ाव था. मुझे लगता है कि हम दोनों जीवन को लेकर बहुत उत्सुक हैं, जिसने हमें आगे बढ़ाया.’

homeentertainment

प्रेग्नेंट हैं शोभिता धुलिपाला? फैंस के कयास पर करीबी सूत्र का मिला सीधा जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment