[ad_1]
Last Updated:
कल्कि कोचलिन ने प्रेग्नेंसी और शुरुआत के टाइम में आई मुश्किलों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि मां बनना शारीरिक और मानसिक रूप से चैलेंजिंग था, लेकिन अब उनकी बेटी सप्पो उनके लिए एक दोस्त बन गई है.
हाइलाइट्स
- कल्कि ने मां बनने की चुनौतियों का किया खुलासा.
- बेटी सप्पो संग अब खास रिश्ता, दोस्त जैसा बॉन्ड.
- ‘ये जवानी है दीवानी’ के सेट की शेयर की यादें.
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपनी बेटी सप्पो के साथ मदरहुड का एन्जॉय कर रही हैं. कल्कि ने प्रेग्नेंसी और शुरुआती पालन-पोषण की कठिनाइयों के बारे में बात की. कल्कि ने अपने पार्टनर गाय हर्शबर्ग के साथ 2020 में बेटी को जन्म दिया था. अब, 5 साल बाद, वह अपनी बेटी के साथ एक बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं. कल्कि ने बताया कि प्रेग्नेंसी के वक्त और बच्चे के जन्म के बाद का समय शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चैलेंजिंग था.
कल्कि कोचलिन ने कहा, ‘प्रेग्नेंसी के 9 महीने और बच्चे के जन्म के बाद का टाइम आपके शरीर से बहुत कुछ ले लेता है. उस समय ऐसा लगता है जैसे आपका शरीर सिर्फ बच्चे के लिए काम कर रहा हो. पोषण और एनर्जी बच्चे को मिलती हैं और मां के लिए कुछ नहीं बचता. पहले छह महीने बहुत कठिन थे. नींद पूरी नहीं होती, रातभर जागना पड़ता. उस समय मुझे लगा, मैं कौन हूं? मेरा जीवन कहां है? यह सब बहुत मुश्किल था, लेकिन इसके बारे में शायद ही कोई बात करता है.”
मां-बेटी के बीच बना खूबसूरत रिश्ता
कल्कि का अपनी बेटी सप्पो के साथ एक खास रिश्ता बन गया है. उन्होंने कहा, “मेरी बेटी अब बातूनी हो गई है. हम एक-दूसरे के सीक्रेट्स रखते हैं. वह मेरी बात समझती है और मुझे काम करने भी देती है. ऐसा लगता है जैसे मैंने एक नया दोस्त पा लिया है.”
‘ये जवानी है दीवानी’ के सेट की यादें
कल्कि ने फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के सेट के मजेदार पलों को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे कश्मीर की बर्फ में दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर पर शरारतें करती थीं. ‘हम उनकी टी-शर्ट में बर्फ डालते थे, और बदले में उन्होंने हल्दी फंक्शन के वक्त मुझ पर हल्दी फेक दी थी. वो मूमेंट वाकई यादगार था.’
तमिल फिल्म से डेब्यू की तैयारी
कल्कि अब तमिल फिल्म ‘नेसिपपाया’ में डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें वह एक वकील की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन कर रहे हैं और संगीत युवान शंकर राजा ने दिया है.
Mumbai,Maharashtra
January 14, 2025, 08:51 IST
[ad_2]
Source link