Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sant Premanand Maharaj Health update: वृंदावन के व‍िलक्षण संत प्रेमानंद महाराज के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर श्री ह‍ित राधा केल‍ि पर‍िकर की ओर से अपडेट द‍िया गया है. साथ ही रोजाना सुबह वृंदावन में होने वाली उनकी पदयात्रा को लेकर भी ताजा जानकारी दी गई है.

ख़बरें फटाफट

प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुबह की पदयात्रा पर भी संशय हुआ खत्मप्रेमानंद महाराज की तबीयत अब कैसी है, आया अपडेट.
Premanand Maharaj health update: वृंदावन के विलक्षण संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इससे महाराज के लाखों भक्तों को राहत मिलेगी. श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है, ‘पूज्य गुरुदेव श्रीहित प्रेमानन्द गोविंद शरण जी महाराज का स्वास्थ्य ठीक है. गुरुदेव पूर्ववत अपनी दैनिक दिनचर्या में ही स्थित हैं. केवल प्रातः कालीन पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है.’
इसके साथ ही परिकर ने सभी भक्तों से विनम्र निवेदन भी किया है कि कृपया किसी भी प्रकार की झूठी या निराधार अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं. यह अपडेट हाल ही में प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज भजन मार्ग पर दिया गया है. इस सूचना के बाद से भक्तों में खुशी की लहर है और वे महाराज जी के आगे भी स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं.

बता दें कि संत प्रेमानंद की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. इसका पता सभी भक्तों को एक वायरल वीडियो के माध्यम से चला. जिसमें प्रेमानंद अपने भक्तों को सत्संग सुना रहे हैं लेकिन उनकी आंखें बड़ी मुश्किल से खुल पा रही हैं. उनका चेहरा, आंखें और ओंठ सूजे हुए हैं और एकदम सुर्ख लाल हो रहे हैं. महाराज जी को बोलने में भी तकलीफ हो रही है और उनकी आवाज भी कंपकंपा रही है. हालांकि फिर भी वे भक्तों को ज्ञान की बातें बताते हैं.

इस वीडियो में ही प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘यह हमारा अभ्यास बन चुका है. हम कितने भी कष्ट में क्यों ना हों ये अभ्यास नहीं छूटता.’ वह आगे कहते हैं कि जब तक वह अपने आराध्य को याद नहीं कर लेते उन्हें चैन नहीं पड़ता है. ईश्वर आपका श्रम देखकर खुश होते हैं कामचोरी से नहीं.जब ईश्वर आपका श्रम देखते हैं तभी वह हाथ पकड़ते हैं.

इस वीडियों के सामने आते ही उनके भक्त न केवल रो पड़े बल्कि उनकी पदयात्रा के इंतजार में बैठे भक्त भी काफी इमोशनल हो गए. उन भक्तों का कहना था कि संत प्रेमानंद को राधारानी जल्दी ही स्वस्थ करेंगी. वहीं सोशल मीडिया पर भी भक्तों ने प्रेमानंद जी के लिए प्रार्थना करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, ‘दो दिन से मन बेहद विचलित है,सोशल मीडिया पर यह खबर देखकर कि पूज्य गुरुदेव भगवान जी का तबियत खराब है,पूज्य गुरुवर आपके बारे में चिंता करने से आंखों से अश्रुधारा बहने लगती है,श्री जी आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु बनाएं रखें.आपके प्रवचनों ने लाखों करोड़ों लोगों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है,लोगो को भगवतीक मार्ग दिखलाया है,मुझ जैसा अबोध भी धर्म से चलने को प्रेरित हुआ है.हे लाडली जू महारानी,मेरे पूज्य गुरुदेव जी को स्वस्थ रखिएगा,मेरी आपसे यही विनती है.’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगे आदरणीय प्रेमानंद जी महाराज जी. आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित हैं और जीवित रहेंगे. आपके दर्शन अब परिक्रमा मार्ग पर नहीं हो रहे हैं पर कोई बात नहीं. आप जल्दी स्वस्थ हो जाएं यहीं कामना करते हैं. राधे रानी आपको जल्दी स्वस्थ करेंगी.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुबह की पदयात्रा पर भी…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment