Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Premanand Maharaj Yatra News: प्रेमानंद महाराज रोजाना पैदल यात्रा करते हैं. इस यात्रा से 17 साल का लड़का रोजाना 5 हजार रुपये की कमाई कर रहा है. पर कैसे?

X

प्रेमानंद महाराज की यात्रा से रोज 5 हजार रुपये कमा लेता है ये लड़का, बोला – मैं हर रात…
title=यह बच्चा तकरीबन 100 पैकेट फूलों की बेच देता है
/>

यह बच्चा तकरीबन 100 पैकेट फूलों की बेच देता है

हाइलाइट्स

  • प्रेमानंद महाराज की यात्रा में फूल बेचकर कमाई करता है शांतनु.
  • शांतनु रोजाना 5 हजार रुपये की कमाई करता है.
  • शांतनु हर रात 10 बजे से 1 बजे तक फूल बेचता है.

Premanand Maharaj Yatra News: प्रेमानंद महाराज की पैदल यात्रा के बारे में सभी जानते हैं. कई लोगों को इस यात्रा से बहुत फायदा मिला. एक युवक तो रोजाना प्रेमानंद महाराज की यात्रा से 5 हजार रुपये कमा लेता है. पर वो कैसे? जवाब है फूल बेचकर. वो हर दिन हजारों रुपए की कमाई कुछ ही घंटे में कर लेता है. जानें लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने क्या-क्या कहा.

प्रेमानंद महाराज की यात्रा में फूल बेचकर कमाई
17 वर्षीय यह युवक प्रेमानंद महाराज की पैदल यात्रा में फूलों की पैकेट बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है. नाम है शांतनु. लोकल 18 ने उनसे बात की. उन्होंने बताया कि प्रेमानंद जी की यात्रा से पहले वो यहां आते हैं. लाइन में लगे हुए सभी लोगों को फूल बेचते हैं. फिर फूल बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं.

शांतनु ने कहा, ‘हर रात को यहां 10:00 बजे आ जाते हैं. लगभग 1:00 बजे तक फुल पैकेट में खुले हुए बेचते हैं. लगभग 100 फूलों की पैकेट प्रतिदिन सेल कर देते हैं.’ शांतनु ने बताया कि वह ₹50 प्रति पैकेट के हिसाब से बेचते हैं.

इसे भी पढ़ें – Public Opinion: ‘लाशों को गंगा में…’ जया बच्चन के बयान पर संतों में दिखा आक्रोश, बोले – बच्चों जैसी बात कैसे कर रहें हैं

100 से ज्यादा भी बिक जाते हैं फूल के पैकेट
शांतनु ने बताया कि कभी-कभी फूल के पैकेट 100 से भी ज्यादा बिक जाते हैं, तो कभी 100 से कम. प्रेमानंद  महाराज के दर्शन के लिए हर रात को यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. प्रेमानंद महाराज की पैदल यात्रा से पूर्व पूरे रास्ते में तरह-तरह की सजावट की जाती है. तरह-तरह की फुल बेचकर या रंगोली बनाकर प्रेमानंद महाराज को सरप्राइज देते हैं. शांतनु का घर प्रेमानंद महाराज की पैदल यात्रा में बेचे गए फूलों से चलता है.

हर दिन 5 हजार रुपये की कमाई  
शांतनु ने बताया कि वो रोजाना 5 हजार रुपये की कमाई इस यात्रा में फूल बेचकर कर लेते हैं.

homeuttar-pradesh

प्रेमानंद महाराज की यात्रा से रोज 5 हजार रुपये कमा लेता है ये लड़का, पर कैसे?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment