Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Premanand Maharaj Controversy: प्रेमानंद महाराज से देश से लेकर विदेश तक के लोग मिलने पहुंचते हैं, जहां दूर-दूर से लोग प्रेमानंद महाराज की तारीफ करते नहीं थकते. वहीं, ब्रिज के संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदया…और पढ़ें

प्रेमानंद महाराज के सत्संग में जाने के क्या लगते हैं पैसे? खुद संत ने बताया, जारी की लिस्ट

प्रेमानंद महाराज.

हाइलाइट्स

  • प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को सतर्क रहने की सलाह दी.
  • आश्रम ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की.
  • आश्रम का किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं होता.

मथुरा: प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaja) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. देश से लेकर विदेश तक के लोग वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं, जहां दूर-दूर से लोग प्रेमानंद महाराज की तारीफ करते नहीं थकते. वहीं, ब्रिज के संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा क विरोध हो रहा है. इन सब विवादों के बीच भी महाराज अपने ज्ञान से लोगों को सही रास्ता दिखा रहे हैं. अब प्रेमानंद महाराज ने अब भक्तों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आइए जानते हैं ऐसा क्या हो गया कि संत प्रेमानंद के आश्रम को अपने भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी करनी पड़ी…

सोशल मीडिया पर दी जरूरी सूचना
प्रेमानंद महाराज के आश्रम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक जरूरी सूचना दी है. इस जानकारी के माध्यम से प्रेमानंद महाराज ने सभी भक्तों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. आवश्यक सूचना में गौशाला जमीन, किसी भी प्रोडक्ट और विज्ञापन आदि चीजों को लेकर कहा गया है कि हमारे द्वारा यह काम नहीं होता है. इसके साथ ही, प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके आश्रम या उनके नाम का इस्तेमाल कर गलत कार्य कर रहा है या भक्तों को भ्रमित कर रहा है तो उनसे सावधान रहना चाहिए.

इन चीजों को लेकर किया सावधान

  • श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन (उत्तर प्रदेश) की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा (Branch) नहीं है.
  • श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि/ फ्लैट/ प्लॉट एवं भवन निर्माण आदि बेचने (Sale) का काम नहीं किया जाता है.
  • आश्रम का कहीं भी, किसी भी प्रकार का होटल/ ढाबा/ यात्री विश्राम स्थल/चिकित्सालय/ गुरुकुल/ विद्यालय नहीं है.
  • आश्रम की कोई भी गौशाला नहीं है.
  • आश्रम की किसी कंठी माला, पूजा श्रृंगार सामग्री की दुकान नहीं है.
  • आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन (Advertisement) नहीं किया जाता है.
  • आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में सम्मलित होना एकदम निःशुल्क (Free) है. इसके लिए एक दिन पहले आश्रम में आकर नाम लिखवाना अनिवार्य है.

कृपया आप सभी सतर्क…
ध्यान दें कि इस एडवाइजरी के जरिए श्री हित राधा केलि कुंज ने अपने भक्तजनों को सतर्क किया है साथ ही कहा है कि कोई भी व्यक्ति आश्रम का नाम जोड़कर अगर भ्रमित करे तो ऐसे लोगों से सतर्क रहें. ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. सही जानकारी श्री राधा हित केलि कुंज आश्रम के सेवा भवन से प्राप्त करें या पूछताछ केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं.

homedharm

प्रेमानंद महाराज के सत्संग में जाने के क्या लगते हैं पैसे? खुद संत ने बताया

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment