Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ambedkarnagar News: अम्बेडकर नगर में प्रेम प्रसंग की हैरान करने वाली घटना हुई. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए दुबई से यूपी आ पहुंचा, लेकिन घर की दीवार लांघने के बावजूद भी उनका मिलन अधूरा रह गया.

प्रेमिका से मिलने दुबई से यूपी आया प्रेमी, आधी रात कॉल पर बोली- कोई नहीं है घर आ जाओ, फिर भी अधूरा रह गया मिलन

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की मौत हो गई.

हाइलाइट्स

  • प्रेमिका से मिलने दुबई से यूपी आया प्रेमी
  • प्रेमिका और परिजनों ने प्रेमी को जिंदा जलाया
  • पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया

अम्बेडकरनगरः यूपी के अम्बेडकर नगर में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने दुबई से यूपी आ गया. दोनों की कॉल पर बात होती रही. वह प्रेमिका के गांव के पास जा पहुंचा. आधी रात को प्रेमिका ने कॉल पर कहा- कोई नहीं है घर आ जाओ. युवक भी प्रेमिका से मिलने के लिए बेताब था. वह रात को छिपते-छिपाते प्रेमिका के गांव जा पहुंचा. माहौल देखने के बाद उसने चुपके से युवती के घर की दीवार लांघ दी. दोनों की मुलाकात होने वाली थी, लेकिन उनका मिलन अधूरा रह गया. अरमान पूरे ही नहीं हो सके.

घटना अम्बेडकरनगर के जैतपुर थाना इलाके के नेवादा गांव की है. आरोप है कि प्रेमिका और उसके परिजनों ने मिलकर प्रेमी की जिंदा जलाकर हत्या कर डाली. प्रेमी के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के ऊपर पट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाया गया है. आग से झुलसे युवक को लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक प्रेमी आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना इलाके के भवानीपट्टी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः हैंडसम था जीजा, खूबसूरत थी साली, दोनों ने बिताई रात, अब दीदी को बताई वो वाली बात, बोली- मैं तो उन्हीं के साथ…

बता दें कि अम्बेडकरनगर के जैतपुर थाना इलाके के नेवादा गांव की रहने वाली शिवानी सिंह से आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना इलाके के भवानीपट्टी गांव के रहने वाले सत्यम उर्फ आकाश दुबे को प्रेम हो गया था. दोनों का प्यार काफी दिनों से चल रहा था. सत्यम उर्फ आकाश दुबे मुंबई में काम करता था. आरोप है कि शिवानी सिंह ने सत्यम को मिलने के लिए अपनी मोबाइल से फोन करके बुलाया. सत्यम 09 मार्च को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मुंबई से उसके घर पहुंच गया.

आरोप है कि 09 मार्च की शाम अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की उसकी ही प्रेमिका और परिजनों ने मिलकर प्रेमी को जिंदा जला कर मारने का आरोप लगा है. पुलिस ने प्रेमिका के भाई और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

homeuttar-pradesh

प्रेमिका से मिलने दुबई से UP आया प्रेमी, आधी रात पहुंचा घर, अधूरा रह गया मिलन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment