[ad_1]
Last Updated:
Benefits of Sitafal: यूं तो सीताफल या शरीफा नॉर्थ इंडिया में भी आसानी से मिलता है लेकिन साउथ की धरती पर ये जंगलों में अपने आप उग आता है. ये न केवल स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि इससे बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स भी …और पढ़ें

सीताफल
हाइलाइट्स
- दक्षिण भारत में खुद से उगता है सीताफल.
- सीताफल स्वादिष्ट और सेहतमंद फल है.
- सीताफल में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर होते हैं.
हैदराबाद: इसे प्राकृतिक देन ही कह लीजिए, दक्षिण भारत में एक ऐसा फल है, जिसे हम शरीफा या सीताफल के नाम से जानते हैं, वो खुद ही उग जाता है. ये फल देखने में भले ही खुरदरा जैसा हो लेकिन पक जाने के बाद इसका स्वाद मीठा और स्वादिष्ट हो जाता है. साथ ही ये हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद ज़रूरी चीजें हमारे शरीर को फायदा पहुंचाती हैं. ये फल आपको हैदराबाद की फल मंडी हो या फिर सड़क पर ठेला लगाए लोग, ये हर जगह आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाता है.
दक्षिण भारत में खुद से निकल आते हैं शरीफे के पेड़
आर्टिकल्चर संस्थान गाचीबोवली के मनोज बताते हैं कि सीताफल एक तरह का जंगली पेड़ है जो दक्षिण भारत में खुद से उग जाते हैं. आप इसके पौधे लगा भी सकते हैं, लेकिन ये एक ऐसा पेड़ है जो जंगलों में खुद से ही उग आता है. इसके पौधे को ज़्यादा पानी की ज़रूरत भी नहीं होती है. पथरीली जमीन पर भी ये मीठा फल दे सकता है.
मीठा होता है इसका स्वाद
वैसे तो ये फल ऊपर से देखने में खुरदरा जैसा होता है, लेकिन पक जाने के बाद इसका स्वाद बहुत ही मीठा होता है. जो भी इसका स्वाद एक बार चख लेता है, वह इसका दीवाना हो जाता है. ये फल लोगों को खूब पसंद आता है. साथ ही ये सेहत को भी बहुत से लाभ देता है. इसे खाने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी दूर होती है और इसके मीठेपन की वजह से ये इंस्टेंट एनर्जी का स्त्रोत है.
सेहत के लिए फायदेमंद
डॉक्टर अंसारी, लोकल 18 से बताते हैं कि शरीफा जिसे हम सीताफल के नाम से जानते हैं, अगर हम शरीफा में न्यूट्रीशन की बात करें तो इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की मात्रा पाई जाती है, जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. ये हमारे दिल के लिए भी अच्छा है. आप इसे रोज खा सकते हैं लेकिन मात्रा सीमित रखें. एक शरीफा एक दिन में खाना ठीक रहता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link