Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. शिल्पा शिरोडकर ने 90 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइनों में से एक रही हैं. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. वैसे शिल्पा शिरोडकर ने अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. यहां तक कि करियर की शुरुआत में ही उनकी मौत की झूठी अफवाहें भी फैली चुकी हैं. हाल ही में शिल्पा शिरोडकर ने इस मामले को लेकर बात की और बताया कि 1995 की फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग के दौरान उनकी मौत की झूठी अफवाहें जानबूझकर फैलाई गई थीं.

एक इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि जब वह मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके माता-पिता बहुत परेशान हो गए थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी मौत की अफवाह को प्रमोशनल टेक्निक के तौर पर इस्तेमाल करने का यह आइडिया प्रोड्यूसर गुलशन कुमार का था.

1995 में फैली थीं मौत की झूठी अफवाहें

पिंकविला से बातचीत के दौरान शिल्पा शिरोडकर ने उस समय को याद किया, जब उन्हें अफवाहों के बारे में पता ही नहीं था. ‘बेवफा सनम’ की रिलीज के बाद उनकी मौत की अफवाहें फैलने लगीं. उन्होंने कहा, ‘मैं कुल्लू मनाली में थी. मेरे पापा होटल में कॉल करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे. मैं वहां सनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी. वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और क्योंकि वे खबर सुन चुके थे.’

टेंशन में आ गए थे माता-पिता

शिल्पा ने आगे कहा, ‘मैं जब रूम में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल्स थीं. मेरे माता-पिता चिंता में थे. एक अखबार में हेडलाइन थी कि शिल्पा शिरोडकर को गोली मार दी गई है.’ हालांकि, फिल्म के निर्माता गुलशन कुमार ने बाद में खुलासा कर दिया यह प्रमोशन करने की एक टेक्निक थी.

कैसा था शिल्पा शिरोडकर का रिएक्शन?

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने सोचा ठीक है. हां, थोड़ा ज्यादा हो गया था. उस समय कोई पीआर एक्टिविटी या कुछ भी नहीं था. मुझे तो पता ही नहीं था. मैं सबसे आखिरी थी, जिसे पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है. उस समय कोई परमिशन भी नहीं लेता था. फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं नाराज नहीं थी.’

50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं शिल्पा

शिल्पा शिरोडकर ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ‘हम’, ‘किशन कन्हैया’, ‘योद्धा’, ‘बेनाम बादशाह’, ‘दो मतवाले’, ‘दंडनायक’, ‘आंखें’, ‘गोपी-किशन’, ‘बेवफा सनम’, ‘खुदा गवाह’, ‘अपराधी’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘मृत्युदंड’ जैसी कई फिल्मों में अपने हुनर का जलवा बिखेरा है. अब शिल्पा शिरोडकर तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी. यह फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है और इसके निर्देशक वेंकट कल्याण हैं. फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड किरदारों में हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment