Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IPL 2025 Playoffs Scenario आईपीएल 2025 में 57 मैचों के बाद भी प्लेऑफ की टीम तय नहीं हुई है. गुजरात, बैंगलुरू, पंजाब और मुंबई टॉप चार में हैं. दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ भी रेस में हैं.

प्लेऑफ में पहुंचेगी कौन सी टीम, किसको चाहिए कितनी जीत, समझिए टॉप-4 का समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस जारी है.

हाइलाइट्स

  • गुजरात और बैंगलुरू प्लेऑफ में लगभग तय.
  • मुंबई को प्लेऑफ के लिए दोनों मैच जीतने होंगे.
  • दिल्ली और लखनऊ के लिए करो या मरो की स्थिति.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम का नाम पक्का नहीं हो पाया. अंक तालिका में मौजूद टॉप चार टीमों के लिए भी राह आसान दिख रही. गुजरात, बैंगलुरू, पंजाब और मुंबई की टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले चार स्थान पर है. इनके अलावा दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ भी रेस में बनी हुई है. हर फैन को यह जानना है कि उनकी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मुकाबले को जीतना होगा.

प्लेऑफ की रेस में आगे निकल चुकी गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है. 11 मैच खेलने के बाद दोनों ही टीम के खाते में 8 जीत औऱ 3 हार के बाद 16 अंक हैं. सिर्फ 1 जीत और हासिल करने के साथ ही दोनों टीम अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर लेगी. पंजाब किंग्स की टीम के खाते में 7 जीत, 3 हार और एक बेनतीजा मैच से 15 अंक है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 3 बचे मैच में से टीम को दो जीत की जरूरत है.

मुंबई इंडियन की टीम ने 12 मैच खेले हैं और उसके 7 जीत, 5 हार से 14 अंक हैं. अगर प्लेऑफ में टीम को जगह पक्का करना है तो बचे हुए दोनों ही मुकाबले में जीत चाहिए. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई का मुकाबला करो या मरो का होगा. दिल्ली की बात करें तो उसने 11 मैच खेलकर 6 जीत, 4 हार और 1 बेनतीजा रहे मैच से 13 अंक हासिल किए हैं. आगे बचे तीनों ही मैच टीम के लिए करो या मरो का है.

ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 11 मैच में 5 जीत और 6 हार मिली है. 10 अंक हासिल करने वाली टीम अगर बाकी बचे तीनों मुकाबले जीत लेता है तो उसके प्लेऑफ की उम्मीद बनी रहेगी. कोलकाता की टीम को चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद उसका अगले दौर में पहुंचना लगभग मुश्किल हो गया है. 12 मैच खेलने के बाद 5 जीत, 6 हार और 1 बेनतीजा रहे मैच से 10 अंक हैं. अगले दोनों मुकाबले जीतकर भी टीम को दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

प्लेऑफ में पहुंचेगी कौन सी टीम, किसको चाहिए कितनी जीत, समझिए टॉप-4 का समीकरण

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment