[ad_1]
Last Updated:
Indian Railway GRP News- स्टेशन पर एक युवक के मोबाइल की बार बार घंटी बजती, लेकिन वो काट रहा था. एक दो बार तो जवानों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन लगातार काटने पर पर उसके पास गए और कारण पूछा. उसने जो बताया सुनकर द…और पढ़ें

जीआरपी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार चलायाजा रहा है अभियान.
लखनऊ. हरदोई स्टेशन पर सामान्य रूट से ट्रेनों का आना जाना लगा था, यात्री आते और गतंव्य की ट्रेन पकड़कर चले जाते. इस दौरान जीआरपी भी गश्त बढ़ा देती. प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक व्यक्ति अकेले बैठा, कई ट्रेन आयीं और चलीं गयी लेकिन वो वहीं बैठा रहा. गश्त के दौरान जीआरपी के जवान इस प्लेटफार्म पर पहुंचे, इस दौरान बार मोबाइल में घंटी बजती, लेकिन वो बार-बार काट रहा था. एक दो बार तो जवानों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन लगातार काटने पर उसके पास गए और कारण पूछा. उसने जो बताया सुनकर दंग रहे गए. इसके बाद तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए जीआरपी अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. अब तक तमाम बदमाशों को पकड़ा जा चुका है, जो चलती ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों का कीमती सामान चुराने के आरोपी थे. इनके पास से लाखों का सामान बरामद किया जा चुका है.
इसी के तहत लखनऊ सेक्शन द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियन्त्रण अभियान के हरदोई स्टेशन में गश्त कर रही टीम को प्लेटफार्म नंबर पांच पर व्यक्ति बैठा दिखा. उसके पहनाने ओढ़ावे से उनके हाथ में मोबाइल मैच नहीं कर रहा था. कपड़े फटे पुराने लेकिन मोबाइल महंगा लग रहा था.इस दौरान बार बार मोबाइल काटने पर जीआरपी को शक हुआ. उससे पूछताछ शुरू की गयी, पहले तो वो जीआरपी को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन बाद में असलियत सामने आयी. जिसे सुनकर सभी चौंक गए.
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम राम किशोर पुत्र हरि निवासी ओमनगर महोलिया शिवपार थाना कोतवाली जिला हरदोई है. उसने बताया कि ट्रेनों में मोबाइल और कीमती सामान चोरी करता था. यह मोबाइल भी चोरी का है, जिसकी बार बार घंटी बज रही थी. इसे स्विच ऑफ करना नहीं आता है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Hardoi,Uttar Pradesh
March 08, 2025, 15:59 IST
[ad_2]
Source link