[ad_1]
Last Updated:
अपनी बिंदास कमेंट्री के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही हेड कोच गौतम गंभीर को पकड़ लिया और कर दी वो डिमांड जिससे कोच बचते हुए नजर आए. वहीं शेर सुनाते हुए अपने तमाम आलोचकों …और पढ़ें

बीच मैदान कोच गंभीर क्यों बन गए शायर, किस-किस पर वो हुए इसके बाद फायर
हाइलाइट्स
- टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025.
- गौतम गंभीर और नवजोत सिद्धू के बीच शेरो-शायरी.
- सिद्धू ने गंभीर से भांगड़ा डांस करवाया.
नई दिल्ली. रविवार की रात ना तो रुकने का नाम ले रही थी और ना थमने का. मैदान के अंदर घंटो जश्न का माहौल बना रहा वहीं रात भर सड़को पर भी जाम लगा रहा. इन सबके बीच मैदान पर खिलाड़ियों के इंटरव्यू का दौर भी चलता रहा . जो ब्रॉडकास्टर के हत्थे चढ़ा उसे लपेट दिया. रोहित, विराट, समेत लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपनी खुशी का इजहार किया तो भले कोच गौतम गंभीर कैसे पीछे रहते.
बस फर्क इतना था कि कोच चढ़ गए नवजोत सिद्धू के हत्थे. सिद्धू लगातार गंभीर के सामने एक अनोखी डिमांड रखे जा रहे थे और कोच सिद्धू से शेर कहने की. अंत में दोनों के बीच तय हो गया कि शेर भी पढ़ा जाएगा और कोच डिमांड भी पूरी कर देंगे.
गौतम के शेर में था किसके लिए संदेश
फाइनल जीतने के बाद जब गौतम गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी कर रहे नवजोत सिंह सिंधु के पास इंटरव्यू देने के लिए आए. सिद्धू के बोलने से पहले गौतम ने ही मजाकिए अंदाज में कहा कि, ‘मेरी छोड़ो, पहले आप अपना शेर सुना दो.फिर गौतम ने कहा, चलो मैं ही सुना दूं आपको शेर. इस पर सिंधु ने कहा, चलिए आप ही सुना दीजिए. इस पर गौतम गंभीर ने सिंधु से कहा कि आपका ही शेर सुना देता हूं. ‘फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब. इस शेर को आगे सिद्धू ने पूरा किया पर इसके मायने निकाले तो कोच ने तीर उनकी तरफ चलाया जो टीम को लेकर पहले सवाल खड़े कर रहे थे.
𝐒𝐚𝐮𝐝𝐚 𝐤𝐡𝐚𝐫𝐚 𝐤𝐡𝐚𝐫𝐚 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦 𝐆𝐚𝐦𝐛𝐡𝐢𝐫! 🔥
Watch his 𝐬𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 and 𝐛𝐡𝐚𝐧𝐠𝐫𝐚 as India rejoices in their #CT2025 victory! 🏆#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/4jLQD4XTtv
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
[ad_2]
Source link