Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

फर्नीचर ही नहीं, अब फोन में भी होगा लकड़ी का, 18 जून को आ रहा है दुनिया का वुड फिनिश मोबाइल

मोटोरोला का नया फोन मोटोरोला Edge 50 Ultra जल्द लॉन्च किया जाएगा. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है, जहां से पता चला है कि इसे 18 जून को दोपहर 12 बजे पेश कर दिया जाएगा. फोन की सबसे खास और यूनीक बात इसकी बॉडी होगी. वह ऐसे क्योंकि ये दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जो वुड फिनश फोन होगा यानी कि लकड़ी के डिजाइन वाला फोन होगा. इसमें खास कट के साथ अलूमिनियम फ्रेम दिया जाएगा.

टीज़र में साफ देखा जा सकता है कि इसमें एआई फीचर दिया जाएगा. ये फोन स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ आएगा, और इसका कैमरा भी काफी अच्छा होने वाला है.  मोटोरोला का ये फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर काम कर सकता है और इसमें मोटो AI सपोर्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़े-फ्रिज और दीवार के बीच कितनी जगह होनी चाहिए? गलती की तो बर्बाद होगा कंप्रेसर! कूलिंग खत्म होना तय

टीज़र पर लिखा है ‘दुनिया का पहला वुड फिनिश फोन.’ मोटोरोला के इस नए फोन के लिए अलग से माइक्रोसाइट भी बनाई गई है, जिससे मालूम हुआ है कि स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले होगा. स्क्रीन में 2500 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस और 100 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट (gamut) कवरेज होने का दावा किया गया है.

कंपनी ने बताया है कि ये मोटोरोला Edge 50 Ultra स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ आएगा. स्मार्ट कनेक्ट फीचर का मतलब है कि यूजर्स अपने PC पर ऐप्स स्ट्रीमिंग, टेक्स्ट और इमेज कॉपी/पेस्ट करने और डिवाइस के बीच डेटा शेयर करने और फोन को वेबकैम की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- अगर इस तरह से चलाया कूलर तो कमरे में बढ़ जाएगी उमस, चिपचिप करेगी बॉडी, बहेगा पसीना

कैमरे के तौर पर फोन के फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. कैमरा सिस्टम में AI अडैप्टिव स्टेबिलाइजेशन और 100x AI सुपर जूम जैसे AI फीचर भी होने की बात सामने आई है.

रियर कैमरे के तौर पर मोटोरोला के इस फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है. फोन की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी तो फोन के ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही मालूम होगी.

Tags: Mobile Phone

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment