Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

फर्रुखाबाद के किसान पारंपरिक गेहूं-धान की बजाय जैविक तरीके से सब्जियों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. कमालगंज की सस्ती नर्सरी से पौधे उपलब्ध हैं. जैविक खाद और सही बीज से उत्पादन बढ़ रहा है, जिससे किसानों …और पढ़ें

X

फर्रुखाबाद के किसान हुए मालामाल! जैविक खेती से हो रही लाखों की कमाई!जानिए

नर्सरी की शॉप पर सब्जियों के पौधे

हाइलाइट्स

  • फर्रुखाबाद के किसान जैविक तरीके से सब्जियों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं.
  • कमालगंज की सस्ती नर्सरी से पौधे उपलब्ध हैं.
  • जैविक खाद और सही बीज से उत्पादन बढ़ रहा है.

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में पिछले कई सालों से पारंपरिक गेहूं-धान की खेती से परेशान किसान अब अपने खेतों में जैविक तरीके से सब्जी उगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. कमालगंज में मिलने वाली सस्ती नर्सरी के कारण किसान अब सब्जी की खेती में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

स्थानीय किसान उमेश राम ने लोकल18 को बताया कि सब्जियों की खेती में मेहनत कम, मुनाफा ज्यादा है. हर आठ दिन में खेत से ताजी सब्जियां बाजार में बिक जाती हैं, जिससे महीने में लाखों की आमदनी संभव है. जैविक उर्वरक और गोबर की खाद से फसल मजबूत और रोगमुक्त रहती है.

जैविक खेती से बढ़ा मुनाफा
किसानों का कहना है कि पशुपालन से मिलने वाली जैविक खाद से फसल की गुणवत्ता बढ़ती है. बीजों को पहले नर्सरी में उगाकर, पौधे खेत में लगाते हैं. इसमें कम जमीन में ज्यादा उत्पादन होता है, जिससे लागत भी कम हो जाती है और मुनाफा ज्यादा आता है. शलजम, मूली, टमाटर, गाजर, लौकी, धनिया जैसी सब्जियों की खेती कर किसान हर सीजन में बढ़िया कमाई कर रहे हैं.

कमालगंज की नर्सरी से मिलती है मदद
कमालगंज कस्बा में सब्जी मंडी के पास किसानों के लिए सस्ती और अच्छी क्वालिटी की नर्सरी उपलब्ध है. विक्रेता बताते हैं कि खेत को पहले समतल करके जैविक खाद मिलाई जाती है और फिर पौधों को रोपा जाता है. जैसे-जैसे पौधे बड़े होते हैं, बाजार में समय पर सब्जियां बेची जाती हैं. इस वजह से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और खेती के पुराने तरीकों को पीछे छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए सुनहरा मौका! बेबी कॉर्न की खेती से लाखों कमाएं, जानिए पूरा तरीका

अब किसानों की नई पहचान है जैविक खेती
फर्रुखाबाद में तेजी से फैल रही जैविक खेती किसानों को बेहतर जीवन दे रही है. जहां पहले खेती घाटे का सौदा होती थी, अब सब्जियों से जमकर कमाई हो रही है. किसान जोर दे रहे हैं कि जैविक खाद और सही बीज के साथ खेती करना चाहिए ताकि प्राकृतिक तरीके से खेतों को भी फायदा हो और किसानों की आमदनी भी बढ़े.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

फर्रुखाबाद के किसान हुए मालामाल! जैविक खेती से हो रही लाखों की कमाई!जानिए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment