[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम को अंडर 19 एशिया कप फाइनल में पुरुष टीम ने फाइनल में हराकर खिताब जीता और अब महिला टीम ने भी दमदार खेल दिखाया. पुरुष टीम को मिली हार का बदला लेने उतरी महिला टीम की बल्लेबाजी ने धोखा दे दिया. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 7 विकेट पर महज 117 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई.
भारत की बहुत ही साधारण ही शुरुआत रही और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. टीम के तरफ से ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने भारत की पारी को एक तरफ पारी से संभाले रखा और शानदार अर्धशतक लगाई. उन्होंने 47 गेंदों मे 5 चौके और 2 शानदार छक्कों की मदद से 52 रन बनाई. इसके अलावा मिथिला विनोद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाई और 12 गेंद मे 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाई. कप्तान निकी प्रसाद ने 21 गेंद मे एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए. जोशीथा और शकील आखिर मे नाबाद रही और टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाने मे अहम भूमिका निभाई. भारत के लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के वजह से कोई भी एक अच्छी साझेदारी नहीं बन सकी.
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी काफ़ी शानदार रही। टीम की स्टार गेंदबाज फर्जना इसमीन ने 4 ओवर मे 31 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं निशिता निशि ने 4 ओवर मे 23 रन देकर 2 विकेट झटके और भारत को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोकने मे सफल रही.
बांग्लादेश को यह ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है जहां उन्हे 20 ओवर मे मात्र 118 रन चाहिए. ऐसे मे देखना होगा कि क्या बांग्लादेश के बल्लेबाज इस प्रेशर को सोख पते हैं या फिर भारतीय गेंदबाज टीम को इस मैच मे वापसी दिलाती हैं.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 09:50 IST
[ad_2]
Source link