Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

फिरोज खान ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. बतौर एक्टर काम करने के बाद वह बतौर डायरेक्टर भी खूब मशहूर हुए थे. साल 1988 में वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे जिसने, सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया थ…और पढ़ें

फिरोज खान की वो फिल्म, लीड एक्ट्रेस ने विनोद खन्ना संग दिए थे ऐसे इंटीमेन सीन, रिलीज होते ही मच गया था हंगामा

पर्दे पर मच गई थी सनसनी

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘दयावान’ में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की जोड़ी हिट रही.
  • फिल्म में इंटीमेट सीन ने खूब हंगामा मचाया था.
  • फिल्म ‘दयावान’ का गाना ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ आज भी लोकप्रिय है.

नई दिल्ली. फिल्मों में इंटीमेट सीन स्क्रिप्ट की डिमांड पर एड किए जाते हैं. लेकिन फिरोज खान के निर्देशन में बनी एक फिल्म में बिना स्क्रिप्ट की डिमांड हीरो ने ऐसा सीन दिया कि खुद मेकर्स भी हैरान हो गए थे. दरअसल सीन फिल्म में सिर्फ कुछ सेकेंड का था. लेकिन विनोद खन्ना इस के दौरान इतने बेकाबू हो गए थे कि वह अपने होश ही खो बैठे थे.

फिल्म का ये एक इंटीमेट सीन उस दौरान सुर्खियों में छा गया था. ऐसा नहीं था कि इससे पहले फिरोज खान की कोई फिल्म इतना कमाल नहीं की थी. लेकिन साल 1988 में आई फिल्म इस फिल्म ने उनके करियर को नई दिशा दी. ये फिल्म उनके करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में 2 सुपरस्टार ने काम किया था. दोनों ही अपने समय के स्टार रहे हैं.

‘एक्टिंग मेरा पैशन नहीं’, कभी चाय बेचकर भरा परिवार का पेट, 1987 में दे डाली ब्लॉकबस्टर, ताउम्र नहीं मिला लीड रोल

एक सीन पर खूब हुआ था हंगामा
साल 1988 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली उस फिल्म का नाम था ‘दयावान’.इस फिल्म में लीड हीरो के तौर पर विनोद खन्ना नजर आए थे. फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने काम किया था. इसी फिल्म में माधुरी के साथ इंटीमेट सीन करते हुए फिरोज खान बेकाबू हो गए थे. फिल्म में जब ये सीन फिल्माया गया था, तो खूब हंगामा हुआ था.

फिल्म में हिट रही थी लीड स्टार की जोड़ी
फिरोज खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म मे्ं माधुरी और विनोद खन्ना की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री ने तहलका मचा दिया था. फिल्म ‘दयावान’ का गाना ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. ये गाना आज भी लोगों की जुबानं पर चढ़ा हुआ है.

बता दें कि फिल्म में माधुरी को अपने इस काम के लिए लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा था. इस फिल्म के बाद माधुरी की फिल्म तेजाब रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद तो वह रातोंरात स्टार बन गई थीं और देखते ही देखते मेकर्स की पहली पसंद भी बन गई.

homeentertainment

फिरोज खान की वो फिल्म, लीड एक्ट्रेस ने विनोद खन्ना संग दिए थे ऐसे इंटीमेन सीन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment