[ad_1]
Last Updated:
Pakistan vs New Zealand T20 series पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 135 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराया
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से लगातार दूसरी हार मिली.
- न्यूजीलैंड ने 136 रन का लक्ष्य 13.1 ओवर में हासिल किया.
- पाकिस्तान ने 15 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बनाए.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खस्ता हाल प्रदर्शन जारी है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर पाकिस्तान की टीम 135 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. 13.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की. बारिश की वजह से इस मैच के 20 की जगह 15-15 ओवर का कर दिया गया था.
न्यूजीलैंड का दौरा कर रही पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन सुधरता नजर नहीं आर रहा. पहले मैच में 91 रन पर ढेर होने वाली टीम दूसरे मुकाबले में 135 रन तक ही पहुंच पाई. बारिश की वजह से मैच को देरी से शुरू किया गया और 5-5 ओवर दोनों टीम की पारी में से कम करने का फैसला लिया गया. 15-15 ओवर के मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. 26 रन की पारी शादाब खान ने खेली.
टिम सेईफर्ट ने फिर से तोड़ा
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जोरदार पिटाई करने वाले न्यूजीलैंड के ओपनर ने इस मैच में भी जमकर धोया. महज 22 बॉल पर टिम ने 5 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 45 रन बना डाले. दूसरे ओपनर फिन एलन ने 16 बॉल पर 38 रन कूट डाले. फिन ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ 5 छक्के मारे. जीत के लिए औपचारिकता माइकल हेय और कप्तानी कर रहे माइकल ब्रेसवेल ने पूरी की.
Finn Allen hitting with the breeze and hitting out of the ground again! The man loves T20I cricket in Dunedin. Watch play LIVE and free in NZ on TVNZ 1 and TVNZ+ #NZvPAK pic.twitter.com/gz9W45C3Gi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 18, 2025
[ad_2]
Source link