Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हर साल कई लोगों की मौत सांपों के काटने से होती है. वैसे गर्मियों में सांपों के काटने के मामले में तेजी आ जाती है. ऐसा सिर्फ गर्मी की वजह से होता है. भारत में दो सांप कोबरा और करैत ही जहरीले पाए जाते हैं.

X

फिल्मी स्टाइल में काटते हैं ये सांप, सोते समय काटकर हो जाते हैं फुर्र

गर्मी सांपों से सावधान!

हाइलाइट्स

  • गर्मियों में सांपों के काटने के मामले बढ़ जाते हैं.
  • कोबरा और करैत भारत के सबसे जहरीले सांप हैं.
  • सांपों से बचने के लिए घर से चूहे और कबाड़ हटाएं.

बलिया: गर्मी की शुरुआत अब पूरी तरह से हो चुकी है. इस दौरान सांपों के सिर पर भी खून सवार हो जाता है. अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा सांप के काटने के बाद दो निशान पड़ते हैं. आज हम भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले दो सांपों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो ठीक फिल्मी स्टाइल में काटते हैं. जो गर्मी के दिनों में अधिकतर रात को सोते वक्त लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. यह इतने जहरीले होते हैं कि जहां काटते हैं वह अंग कुछ ही समय में सुन्न पड़ जाता है. गर्मी में यह सांप अधिकतर लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं. इन्हें करैत और कोबरा के नाम से जाना जाता है. काटने के बाद लमसम मच्छरों जैसा निशान छोड़ चले जाते हैं. विस्तार से जानिए…

श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के प्राणीशास्त्र विभाग (Zoology Department) के विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खास तौर से दो सांप खतरनाक विषैले पाए जाते हैं, जिन्हें करैत और कोबरा कहा जाता है. गर्मी में इन सांपों के सिर पर खून सवार होता है. दिन में गर्मी के कारण ये सांप रात को भोजन की तलाश में निकलते हैं. इस दौरान इन्हें परेशान नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से बेचैन रहते हैं. इस दौरान अधिकतर सोते हुए लोगों पर ही हमला करते हैं. यह दो ऐसे सांप हैं जो रात को काट कर चले जाते हैं. पता तब चलता है जब वहां का अंग सुन्न होने लगता है, यह बहुत खतरनाक सांप होते हैं.

काटने के बाद कैसा छोड़ते हैं निशान?…

इन सांपों के पास दो जहरीले दांत होते हैं जिसके सहारे यह लोगों को काटते हैं और शरीर में दो होल यानी छेद करते हैं. इन्हीं दांतों के सहारे यह इंसान के शरीर में जहर छोड़ते हैं. दो निशान छोड़ने वाले ये सांप बेहद खतरनाक और विषैले होते हैं जो कि लगभग मच्छरों के समान निशान छोड़ते हैं.

गर्मी से बचने के लिए घरों में भी घुस जाते हैं सांप…

इस समय फसलों की कटाई हो चुकी है. कुछ किसानों का अनाज खेत में पड़ा हुआ है, तो दिन में यह सांप गर्मी से बचने के लिए अपने बिल, मिट्टी यानी नमी वाले जगह रहते हैं और शाम को भोजन की तलाश में खेत खलियान या इनका प्रिय भोजन चूहा है. घर में रात में चूहे निकलते हैं, जिसके चलते यह घर में भी प्रवेश करते हैं. इसलिए सबसे विशेष बात यह है कि घर से चूहों को बाहर निकालना जरूरी है. घर में चूहे और कबाड़ नहीं रहेगा, तो संभवत: सांपों के आने की संभावना भी कम हो जाएगी.

Disclaimer: अगर किन्हीं परिस्थितियों में सांप ने काट लिया है तो वह जहरीला है या नहीं है तुरंत कटा हुआ अंग से थोड़ा ऊपर किसी कपड़े से टाइट बांधकर अस्पताल पहुंचना चाहिए, नहीं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है.

homeuttar-pradesh

फिल्मी स्टाइल में काटते हैं ये सांप, सोते समय काटकर हो जाते हैं फुर्र

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment