[ad_1]
Last Updated:
Indian Actress Miss World : मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं कई खूबसूरत बालाओं ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाया. 90-2000 के दशक में तीन भारतीय लड़कियों ने ब्यूटी पीजेंट जीतकर बॉलीवुड में करियर बनाया. तीनों की किस्मत ने अलग ही खेल दिखाया. एक तो सुपरफ्लॉप निकली. दूसरी की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई.तीसरी की लव लाइफ विवादों में रही. कौन हैं ये तीनों परम सुंदरियां?

ये कहानी तीन विश्वसुंदरियों, उनके बॉलीवुड करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है. तीनों ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाया. तीनों की निजी जिंदगी विवादों में रही. बात हो रही है ऐश्वर्या राय, युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा की. ऐश्वर्या राय ने जहां 1994 में मिस वर्ल्ड का ब्यूटी पीजेंट जीता था, वहीं 1999 में यह ताज युक्ता मुखी के सिर पर सजा था. 2000 में प्रियंका ने इस प्रतियोगिता की विजेता घोषित की गई थीं. उन्हें मिस वर्ल्ड चुना गया था.

सबसे पहले बात करते हैं ऐश्वर्या राय की. 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इस ब्यूटी पीजेंट को जीतने वाली वह दूसरी भारतीय महिला थीं. ऐश्वर्या को इस खिताब के चलते पूरी दुनिया में पहचान मिली. ऐश्वर्या ने 1997 में ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल ननजर आए थे. यह फिल्म कुछ खास कमला नहीं दिखा सकी.

1999 में जून में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से उन्हें पहचान मिली. फिर उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा. इसी साल आई सुघाष घई की फिल्म ‘ताल’ में भी उनके काम को सराहा गया. इसी बीच सलमान खान के साथ अपने कथित अफेयर की चर्चा होने लगी. 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने सलमान खान पर खुलकर आरोप लगाए थे. ऐश्वर्या राय और सलमान का विवाद पिछले 23 साल से जारी है.

सलमान खान से ब्रेकअप और विवाद का असर ऐश्वर्या राय बच्चन के करियर पर पड़ा. उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया. आगे चलकर ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ ‘गुरू’ फिल्म में 2006 में काम किया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों ही नए प्यार की तलाश में थे. दरअसल, जनवरी 2003 में अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूट गई थी. ‘गुरू’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया. दोनों ने 2007 में शादी कर ली.

1999 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब युक्ता मुखी ने जीता था. युक्ता ने इसी इसी साल लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 92 प्रतियोगियों को हराकर मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. युक्ता मुखी मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय महिला थीं. इसके बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाया. युक्ता ने 2002 में फिल्म ‘प्यासा’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था लेकिन यह फिल्म बुरी तरह असफल रही थी.

युक्ता ने ‘मेमसाहब’, लव इन जापान, दिल में जानम जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्मों से संन्यास लेकर युक्ता ने 2008 में न्यूयॉर्क के एक बड़े बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की. यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई. उन्होंने मीडिया के सामने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाए. युक्ता ने कहा था कि उनके पति उन्हें जानवरों की तरह पीटते हैं. 2014 में दोनों का तलाक हो गया.

प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में अक्षय कुमार के साथ ‘अंदाज’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म हिट रही थी. इससे उन्हें पहचान मिली. यूपी के बरेली से नाता रखने वाली प्रियंका ने आगे चलकर ‘मुझसे शादी करोगी, कृष, डॉन, दोस्ताना, डॉन 2, अग्निपथ, बर्फी, कृष 3, बाजीराव मस्तानी जैसी कई सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. कई एक्टर्स के साथ उनका नाम जोड़ा गया.

दिसंबर 2018 में एक्ट्रेस ने अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन एक्टर-सिंगर निक जोनस के साथ शादी कर ली और करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़ दिया. प्रियंका जाकर अमेरिका में बस गईं. वह भारत आती-जाती रहती हैं. इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजदीकियों के चलते प्रियंका को यह सब मजबूरी में करना पड़ा. गौरी खान ने लॉबिंग की और प्रियंका के हाथ से कई फिल्में छिन गईं. कई प्रोजेक्ट हाथ से निकलने के बाद प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़ना ही बेहतर समझा.
[ad_2]
Source link