Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में कल्लू मामा के नाम से मशहूर हो चुके सौरभ शुक्ला का हर किरदार फैंस को उनका मुरीद बना देता है. खासतौर पर फिल्म‘सत्या’ में निभाया उनका एक रोल तो आजतक लोग भुला नहीं पाए हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में जज का रोल निभाकर तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया था.

सौरभ शुक्ला ने अपने करियर में सत्या’, जॉली एलएलबी और पीके जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय का परिचय दिया है. अपने हर अंदाज से वह फैंस का दिल जीत लेते हैं. ‘सत्या’ में निभाए उनके कल्लू मामा के रोल को तो लोग अब भी याद करके हंस लेते हैं. एक ऐसा ही गुदगुदाने वाला किरदार उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में निभाया था. ये फिल्म इतनी बड़ी सुपरहिट रही थी कि पूर्व राष्ट्रपति भी इनके मुरीद हो गए थे.

टीवी-बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड में भी बनाई पहचान, करियर में दीं कई हिट फिल्में, फिर इरफान खान का अधूरा रह गया ये सपना

दोनों फिल्मों में लूट ले गए लाइमलाइट
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में उन्होंने अपने दमदार रोल से फैंस को हैरान कर दिया था. इसके बाद दूसरे पार्ट में भी जज का रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. दोनों मे ही सौरभ शुक्ला के किरदार को भी काफी पसंद किया गया. इस किरदार के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाला में भी उन्होंने अपने किरदार से महफिल लूट ली थी.

‘फिल्म अच्छी लगी तो…’, राष्ट्रपति का सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने वाला एक्टर, जज बनकर ले उड़ा था नेशनल अवॉर्ड

हर रोल से जीता दिल

अवॉर्ड लेते हुए तोड़ दिया था सिक्योरिटी प्रोटोकॉल
सौरभ शुक्ला को फिल्म ‘जॉली एलएलबी’के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. लेकिन अवॉर्ड लेते समय उन्होंने भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनका सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तुड़वा दिया था. इस बाता का खुलासा खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया, ‘जब मैं इस फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने के लिए प्रेसिडेंट की ओर बढ़ा और प्रणब मुखर्जी के चेहरे पर मैंने मुस्कान देखी तो उन्होंने अवॉर्ड देते हुए जज साहब आपकी पिक्चर मैंने दो बार आपकी वजह से देखी है. ये सुनते ही मैंने उनसे कहा कि सर अगर फिल्म अच्छी लगी तो इसी बात पर हाथ मिला लो. फिर क्या था उन्होंने हाथ मिलाया और सब देखते रह गए.

बता दें कि सौरभ शुक्ला ने बहुत कम समय में ही ऐसी धाक जमा ली थी कि हर बड़ी फिल्म में उनका होना लाजिमी लगता है. कहने को एक्टर का करियर काफी पुराना है, लेकिन उन्हें लोकप्रियता और वो सम्मान कुछ साल पहले ही मिलना शुरू हुआ. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोगों ने लंबे समय तक याद रखा है. अपने करियर में उन्होंने कभी गैंग्स्टर, कभी नेता तो कभी जज बनकर लोगों को हैरान किया है.

Tags: Akshay kumar, Ayushmann Khurrana, Bollywood news, Entertainment news.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment