Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jaipur News: ACB ने फुलेरा थाना के SHO चंद्र प्रकाश यादव और दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, दोनों न्यायिक हिरासत में भेजे गए, जांच जारी है.

ख़बरें फटाफट

फुलेरा SHO दबोचे गए…ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा; दलाल हैप्पी माथुर भी गिरफ्तार!

जयपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर ग्रामीण इलाके की फुलेरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलेरा थाना के SHO चंद्र प्रकाश यादव को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने उनके दलाल हैप्पी माथुर को भी मौके से दबोचा. हैप्पी माथुर ने रिश्वत लेने में SHO की मदद की और ACB के हाथों पकड़ में आ गया.

ACB के अनुसार, SHO चंद्र प्रकाश यादव ने मोबाइल शॉप संचालक से साइबर क्राइम के एक मामले में गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में पहले 70 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस दौरान दलाल हैप्पी माथुर ने 50 हजार रुपए की राशि ले ली, तभी ACB ने उन्हें दबोच लिया. हैप्पी माथुर CLG का मेंबर भी है और उसकी सक्रिय भूमिका के कारण मामला तेजी से उजागर हुआ.

पूछताछ और दस्तावेज जब्त
एसीबी की टीम ने दोनों को तुरंत हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश है और कोई भी अधिकारी इस तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. कार्रवाई के दौरान SHO के कर्तव्यों और रिश्वत की मांग से जुड़े दस्तावेज और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड भी जांच के लिए जब्त किए गए हैं.

न्यायिक प्रक्रिया
SHO चंद्र प्रकाश यादव को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, दलाल हैप्पी माथुर को भी ACB ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. ACB इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस तरह के अन्य मामले भी इसी तरह से चल रहे थे, ताकि भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

homecrime

फुलेरा SHO दबोचे गए…ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा; दलाल हैप्पी माथुर भी गिरफ्तार!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment