[ad_1]
नागपुर. इंडियन रेलवे का नेटवर्क काफी विशाल है. देश के श्हरों-कस्बों के साथ ही दूर-दराज के इलाकों तक इसकी पहुंच है. पैसेंजर्स की सुरक्षा के साथ ही अपनी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भारतीय रेल के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. रेलवे की ओर से लाखों यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाया जाता है. सिक्योरिटी सिस्टम को समय-समय पर अपग्रेड भी किया जाता है. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के हजारों जवान चौबीसों घंटे यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे सुरक्षाकर्मी के साथ ही आम यात्री भी हिल जाते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. हैदराबाद से दिल्ली आ रही दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से दिल्ली की तरफ आ रही दक्षिण एक्सप्रेस जब फुल स्पीड में थी, तभी रनिंग ट्रेन में बड़ा कांड हो गया. कुछ लोगों ने टॉयलेट के पास सो रहे एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इससे पूरी बोगी में सनसनी फैल गई. GRP ने बताया कि यह घटना गुरुवार 2 जनवरी 2025 की है. कुछ लोगों ने पीड़ित का पैसा चुरा लिया. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटने लगे. बताया जाता है कि पीड़ित को इतना पीटा गया कि वह खून की उल्टियां करने लगा. इससे युवक के दोस्त भी सहम उठे. GRP के जवानों की मानें तो हत्या की यह घटना तब हुई जब ट्रेन तेलंगाना राज्य से गुजर रही थी.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 23:52 IST
[ad_2]
Source link