Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

चेन्नई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबकुछ सामान्य ढंग से चल रहा था. इसी बीच वहां अदीस अबाबा से एक फ्लाइट लैंड हुई. इसी फ्लाइट से केन्या की एक महिला उतरी. उसका पेट काफी फूला हुआ था और उसका चलने का तरीका भी कुछ ठीक नहीं दिख रहा था. उसे देखकर कस्टम अधिकारियों का माथा ठनक गया. उन्होंने महिला को रोककर जांच की तो हैरान रह गए. महिला का पेट मानो कोकीन का गोदाम बन रखा था. इस कोकीन की कीमत 14.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

कस्टम अधिकारी इसे हाल के दिनों में की गई सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती बता रहे हैं. उन्होंने इस मामले केन्या में इस महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कस्टम विभाग के प्रधान आयुक्त आर. श्रीनिवास नाइक ने बताया कि सीमा कस्टम अधिकारियों ने 7 दिसंबर को अदीस अबाबा से आने वाली एक यात्री को रोका और जांच से पता चला कि उसने कैप्सूल के जैसी 90 चीज़ें निगल रखी हैं. आगे की जांच से पता चला कि इन कैप्सूल में कोकीन भरा हुआ था. उसके कब्जे से कुल 1,424 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी काला बाजार में कीमत लगभग 14.2 करोड़ रुपये है.’ उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इससे पहले 15 दिसंबर को कस्टम अधिकारियों ने यहां एक एयरलाइनर के केबिन क्रू मेंबर और एक यात्री के पास से 1.28 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया. यात्री के संदिग्ध व्यवहार के आधार पर, जांचकर्ताओं ने उस व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने फ्लाइट के अंदर केबिन क्रू सदस्य को सोना सौंपने की बात कबूल की. ​​केबिन क्रू सदस्य की जब जांच की गई तो उसके पास 1.7 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. यह सोना उसने अपने अंडरवियर में छुपा रखा था.

FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 23:18 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment