Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

श्रावण मास में भक्तिभाव से सराबोर मथुरा का ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर इन दिनों विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यमुना किनारे स्थित इस प्राचीन मंदिर में भगवान द्वारकाधीश फूलों से सजे अलौकिक और मनोहारी बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. विदेशी फूलों से सजा यह भव्य फूल बंगला श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति दे रहा है, जिसे देखकर भक्त अपने आप को धन्य मान रहे हैं.

फूलों के स्वर्ग में विराजे ठाकुर द्वारकाधीश, देखें खूबसूरत तस्वीर

मथुरा के यमुना किनारे स्थित ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में भगवान द्वारकाधीश ने लोगों को फूल बंगले में विराजमान होकर दर्शन दिए. भगवान द्वारकाधीश का फूल बंगला अद्भुत और अलौकिक तरह से सजाया-सवारा गया.

मथुरा न्यूज़, ताजा खबर, टॉप खबर, यूपी खबर, भगवान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा मंदिर, धर्म फूल बंगला,  Mathura News, Latest News, Top News, UP News, God Temple, Dwarkadhish Temple, Mathura Temple, Dharm Phool Bangla

ठाकुर द्वारकाधीश के दर्शन कर लोग धन्य हुए. वहीं, विदेशी फूलों से भगवान द्वारकाधीश के इस फूल बंगले को सजाया गया. ठाकुर के दर्शन कर लोग अपने आप को धन्य कर रहे हैं.

मथुरा न्यूज़, ताजा खबर, टॉप खबर, यूपी खबर, भगवान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा मंदिर, धर्म फूल बंगला, Mathura News, Latest News, Top News, UP News, God Temple, Dwarkadhish Temple, Mathura Temple, Dharm Phool Bangla

भगवान बांके बिहारी के बंगले के अद्भुत और अलौकिक दर्शन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. यह फूल बंगला भगवान द्वारकाधीश को गर्मी में राहत देने के लिए सजाए जाते हैं. ठाकुर के फूल बंगले की छटा अनोखी लग रही थी.

मथुरा न्यूज़, ताजा खबर, टॉप खबर, यूपी खबर, भगवान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा मंदिर, धर्म फूल बंगला,  Mathura News, Latest News, Top News, UP News, God Temple, Dwarkadhish Temple, Mathura Temple, Dharm Phool Bangla

तस्वीर लोगों का मन मोह रही थी. द्वारकाधीश मंदिर में जो भी भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहा था, वह विदेशी फूलों से सुसज्जित फूल बंगले को देखकर गदगद हो उठा. भगवान की भक्ति में यहां श्रद्धालु पूरी तरह डूबे नजर आए.

मथुरा न्यूज़, ताजा खबर, टॉप खबर, यूपी खबर, भगवान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा मंदिर, धर्म फूल बंगला, Mathura News, Latest News, Top News, UP News, God Temple, Dwarkadhish Temple, Mathura Temple, Dharm Phool Bangla

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर की छटा श्रावण मास में अद्भुत और अलौकिक हो जाती है. यहां आने वाले भक्त ठाकुर जी की भक्ति में सब कुछ भूलकर सराबोर नजर आते हैं. भगवान द्वारकाधीश को एकटक निहारते हुए श्रद्धालु उनकी दिव्यता में लीन हो जाते हैं.

मथुरा न्यूज़, ताजा खबर, टॉप खबर, यूपी खबर, भगवान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा मंदिर, धर्म फूल बंगला,  Mathura News, Latest News, Top News, UP News, God Temple, Dwarkadhish Temple, Mathura Temple, Dharm Phool Bangla

श्रद्धालुओं की आस्था भगवान द्वारकाधीश के प्रति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यहां आने वाले हजारों भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर ठाकुर जी के दरबार में अरदास लगाते हैं. ऐसा विश्वास है कि ठाकुर जी जिसकी मनोकामना पूरी कर देते हैं, वह अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार चढ़ावा चढ़ाता है. यमुना किनारे असकुंडा घाट के पास स्थित यह प्राचीन मंदिर अपनी भव्य कला, अद्भुत नक्काशी और आस्था के लिए प्रसिद्ध है.

homeuttar-pradesh

फूलों के स्वर्ग में विराजे ठाकुर द्वारकाधीश, देखें खूबसूरत तस्वीर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment