Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Right Way To Use Facial Razor : चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल एक आसान तरीका जरूर है, लेकिन यह तभी फायदेमंद साबित होता है जब सही सावधानी बरती जाए. ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखें और अपने स्किन के हिसाब से सही उत्पाद…और पढ़ें

फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए इस्तेमाल करते हैं रेजर? ध्यान रखें ये 5 बातें, चमक उठेगा चेहरा! नहीं लगेगा कट

चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें रेजर?

हाइलाइट्स

  • रेजर का उपयोग साफ और अच्छी हालत में करें.
  • चेहरे को नमी देने के बाद ही रेजर का उपयोग करें.
  • रेजर हमेशा बालों की दिशा में ही चलाएं.

Right Way To Use Facial Razor : आज के समय में हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा साफ, दमकता हुआ और बालों से मुक्त हो. पार्लर जाकर फेशियल हेयर हटाना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन समय और खर्च को देखते हुए अब ज्यादातर महिलाएं घर पर ही रेजर का सहारा लेती हैं. चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करना आसान जरूर लगता है, लेकिन अगर सही तरीके से न किया जाए तो स्किन पर कट लग सकता है या फिर इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर आप भी घर पर फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए रेजर का उपयोग कर रही हैं, तो नीचे दी गई कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें. ये बातें आपके स्किन के लिए न सिर्फ मददगार होंगी, बल्कि दर्द और कट से भी बचाएंगी.

1. रेजर होना चाहिए पूरी तरह साफ
चेहरे की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए जिस रेजर का इस्तेमाल आप कर रही हैं, वो साफ और अच्छी हालत में होना चाहिए. कभी भी गंदे या पुराने रेजर का इस्तेमाल न करें. जंग लगा हुआ या बासी रेजर स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है और इससे इंफेक्शन भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें – AC खरीदने में हो रही है परेशानी? समझ नहीं आ रहा 10X10 के रूम के लिए कितने टन का लेना है सही? ये 8 टिप्स हैं बहुत काम के

2. चेहरे को नमी देने के बाद ही करें इस्तेमाल
रेजर का उपयोग कभी भी सूखी त्वचा पर न करें. पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और फिर एलोवेरा जेल या फेस ऑयल लगा लें. इससे त्वचा पर एक मुलायम परत बनती है, जिससे रेजर आसानी से चलता है और कट लगने का खतरा नहीं रहता.

3. सही दिशा में चलाएं रेजर
रेजर हमेशा बालों की दिशा में ही चलाएं. उल्टी दिशा में रेजर चलाने से बालों की ग्रोथ खराब हो सकती है और चेहरे पर रैश या कट लगने की संभावना भी बढ़ जाती है.

4. हाथों में रखें हल्कापन
रेजर चलाते वक्त अपने हाथों पर दबाव न डालें. बहुत ज्यादा जोर से रेजर चलाने से त्वचा कट सकती है. हल्के हाथ से रेजर चलाएं, ताकि बाल भी सही तरीके से हट जाएं और चेहरा भी सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें – पाना है पार्लर जैसा ग्लो? इन घरेलू सामान से करें गोल्ड फेशियल, फॉलो करें 4 स्टेप्स, चमक उठेगा आपका चेहरा!

5. रेजर के बाद चेहरे को न रगड़ें
रेजर से बाल हटाने के बाद चेहरे को तौलिए से जोर से न पोंछें. ऐसा करने से त्वचा में जलन या लालपन हो सकता है. इसके बजाय, सॉफ्ट तौलिए से हल्के हाथों से चेहरा थपथपा कर सुखाएं और फिर कोई अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाएं.

homelifestyle

फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए इस्तेमाल करते हैं रेजर? ध्यान रखें ये 5 बातें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment