Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Arshdeep Singh News: अर्शदीप सिंह ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारत के वनडे और टी20 दोनों स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं. युवा गेंदबाज अर्शदीप टी20 में अपने 100 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट भी पूरे कर चुके हैं. वो रील बनाने के शौकीन हैं.

फैन की डिमांड पर Reel बनाने को झट से तैयार हो गए अर्शदीप, इस बात पर अटका मामलाअर्शदीप सिंह ने फैन्‍स से बातचीत की.

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम वक्‍त बचा है. ऐसे में फैन्‍स दोनों टीमों के प्‍लेइंग-11 से लेकर मैच टाइमिंग, टीवी चैनल और हेड टू हेड रिकॉर्ड खोजने में लगे हैं. उधर, दोनों टीमें पर्थ में होने वाले इस मुकाबले से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं. शुक्रवार को नेट सेशन के दौरान अर्शदीप सिंह वहां मौजूद कुछ क्रिकेट फैन्‍स के बीच पहुंचे और ऑटोग्रॉफ दिए. सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अर्शदीप को रील बनाने के लिए कह रहा है.

फैन के इस सवाल पर अर्शदीप सिंह ने भी गर्मजोशी से जवाब दिया कि ट्रेंड में क्‍या है? मतलब किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील बनाई जा सकती है. फैन टॉपिक नहीं बता पाया और बात आई-गई हो गई. एशिया कप के दौरान भी अर्शदीप सिंह रील बनाते नजर आए थे. विरोधी टीम के बॉलर के सिग्‍नेचर स्‍टाइल में मैच के बाद अर्शदीप सहित कई अन्‍य प्‍लेयर कंधों को ऊंचा करते हुए गर्दन को हिलाते दिखे थे. अर्शदीप की वो रील काफी ज्‍यादा वायरल हुई थी. यही वजह है कि अब फिर फैन्‍स अर्शदीप से रील बनाने की रिक्‍वेस्‍ट करते नजर आए.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment