Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Jamshedpur Musical Concert: जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 8-9 फरवरी को MJG Events का ग्रैंड कंसर्ट और टैलेंट हंट शो होगा. 15000 से ज्यादा दर्शकों के लिए यह इवेंट डांस, सिंगिंग, फैशन शो और DJ परफॉर्मेंस का धमाकेदा…और पढ़ें

X

फैशन, सिंगिंग, डांस और रैप… हर टैलेंट को मिलेगा मंच; आप भी बन सकते हैं स्टार

MJG 

हाइलाइट्स

  • जमशेदपुर में 8-9 फरवरी को बड़ा कंसर्ट और टैलेंट हंट शो होगा.
  • इवेंट में डांस, सिंगिंग, शायरी, पेंटिंग जैसे टैलेंट्स दिखा सकते हैं.
  • टिकट्स स्टैंडर्ड, कपल, VIP और VVIP कैटेगरी में उपलब्ध हैं.

जमशेदपुर. अगर आप इस वीकेंड कुछ अलग और धमाकेदार एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए! जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 8 और 9 फरवरी को अब तक का सबसे बड़ा कंसर्ट और टैलेंट हंट शो होने जा रहा है. इस शानदार इवेंट को एमजेजी इवेंट्स (MJG Events) आयोजित कर रहा है, जिसे जमशेदपुर के तीन दोस्तों मयंक, जया और गौरव ने मिलकर शुरू किया है.

यह इवेंट 15000 से ज्यादा दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट का पैकेज लेकर आ रहा है. अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है, यहां आप डांस, सिंगिंग, शायरी, पेंटिंग, डीजे, बैंड परफॉर्मेंस, फैशन शो, रैप और फिटनेस रैंप जैसे कई टैलेंट्स दिखा सकते हैं. शहर और आसपास के सभी टैलेंटेड लोगों के लिए यह एक शानदार प्लेटफॉर्म है.

दर्शकों के लिए शानदार ऑफर
अगर आप सिर्फ एंटरटेनमेंट एंजॉय करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी शानदार विकल्प हैं. इवेंट के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टिकट्स उपलब्ध हैं-

स्टैंडर्ड पास: ₹350
कपल पास: ₹600
VIP पास: ₹800 (₹200 का फूड कूपन मिलेगा)
VVIP पास: ₹1000 (₹300 का फूड कूपन मिलेगा)

कहां से खरीदें पास?
अगर आप इस शानदार इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपने पास ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
वेबसाइट: mjgevents.in
इंस्टाग्राम: mjg.events07
मोबाइल नंबर: 8294966839

डीजे सर्जन का धमाकेदार परफॉर्मेंस
इस इवेंट की सबसे खास बात यह है कि बोकारो के चंदनक्यारी के मशहूर डीजे सर्जन दोनों दिन लोगों को अपने धमाकेदार म्यूजिक से झूमने पर मजबूर कर देंगे. तो देर मत कीजिए, अपना पास जल्दी बुक कीजिए और इस वीकेंड जमशेदपुर के सबसे बड़े कंसर्ट और टैलेंट हंट शो का हिस्सा बनिए!

homejharkhand

फैशन, सिंगिंग, डांस और रैप… हर टैलेंट को मिलेगा मंच; आप भी बन सकते हैं स्टार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment