Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

फॉलोऑन बचाने के बाद जीत की ओर बढ़ा भारत, ब्रिस्बेन में चमत्कार कर सकती है टीम इंडिया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में पहले 4 दिन बैकफुट पर रहने वाली टीम इंडिया ने पांचवें दिन गजब का पलटवार किया है. भारत ने चौथे दिन पूरे समय फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष किया. भारत को अपनी इस कोशिश में दिन के आखिरी ओवर में कामयाबी मिली तो ऐसा जश्न मना जैसे टेस्ट मैच जीत लिया हो. पांचवें दिन जब मैच शुरू हुआ तो हर कोई कह रहा था कि यह मैच अब ड्रॉ हो जाएगा. नतीजे की संभावना नहीं दिख रही थी. लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तेजी से रन नहीं बनाने दिए. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित की. इस तरह भारत को जीत के लिए 54 ओवर में 275 रन का लक्ष्य मिला है. संजय मांजरेकर, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों ने कहा कि भारत के पास मैच जीतने का मौका है. अगर वह पॉजिटिव क्रिकेट खेले तो जीत भी सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन जब खेल रुका तो भारत का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन था. पांचवें दिन भारत की पारी 260 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. उसे पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है.

हरभजन सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि अब यह मैच खुल गया है. जो टीम कल तक मैच बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही थी. वह अब जीतने की दिशा में आगे बढ़ रही है. हो सकता है कि यह मैच भारत जीत भी ले. अगर यह मैच ड्रॉ भी होता है तो भार बढ़े मनोबल के साथ मेलबर्न जाएगा. इसमें कोई शक नहीं कि अब टीम इंडिया सीरीज जीतने की फेवरेट हो गई है.

संजय मांजरेकर ने कहा-ऑस्ट्रेलियन की सोच साफ. वे तेजी से बैटिंग कर भारत को टारगेट देना चाहते हैं. इसलिए विकेट गंवाने के बाद भी तेजी से रन बनाने की कोशिश में हैं. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि पहले लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए हैं. लेकिन अब लग रहा है कि वे टारगेट सेट करने के लिए तेजी से खेल रहे हैं और विकेट की परवाह नहीं कर रहे हैं. पुजारा ने कहा कि अगर 50 ओवर में 270 रन का टारगेट मिले तो देखना होगा कि क्या रणनीति बनती है. लेकिन अभी यह मैच इंटररेस्टिंग है.

पुजारा ने बताया कि जीत के लिए क्या करें
पुजारा ने कहा कि अगर भारत को 50 ओवर की बैटिंग मिलती है तो उसे शुरुआती 10 ओवर आराम से बैटिंग करनी चाहिए. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का पहला स्पेल आराम से निकालना चाहिए. इसके बाद जब मिचेल मार्श और नाथन लायन पर अटैक करना चाहिए.

प्लान बी बनाकर भी रखे टीम इंडिया
संजय मांजरेकर ने कहा कि भारत को प्लान बी भी बनाकर रखना चाहिए. रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करना चाहिए. प्लान बी यह रखें कि अगर भारत के विकेट जल्दी गिर जाएं तो केएल राहुल नीचे आएं और मैच ड्रॉ कराएं.

Tags: Australia Cricket Team, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment