[ad_1]
Last Updated:
अविनाश सचदेव और फलक नाज ने बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में शिरकत की थी. रियालिटी शो के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखी थी. कयासों के मुताबिक कपल डेट कर रहा था और रियालिटी शो से निकलने के बाद भी दोनों के …और पढ़ें

फलक नाज ने अविनाश सचदेव से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- फलक नाज और अविनाश सचदेव का रिश्ता टूट गया है.
- अविनाश ने फलक से ब्रेक लेने की बात कही.
- फलक ने बताया कि अविनाश ने कॉल उठाना बंद कर दिया.
नई दिल्ली. फलक नाज और अविनाश सचदेव की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई थी. शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. दोनों की कमाल की बॉन्डिंग देखकर फैंस कयास लगा रहे थे कि वो दोनों बिग बॉस के घर से निकलते ही रिलेशनशिप में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रियालिटी शो से निकलने के कुछ समय बाद ही कपल की दोस्ती टूट गई और दोनों की बातचीत तक बंद हो गई. फलक नाज ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अविनाश के साथ रिश्ते में आई दरार के बारे में खुलकर बात की.
सिद्धार्थ कनन के साथ बात करते हुए फलक नाज ने कहा, ‘मुझे अविनाश ने कहा कि फलक यार मुझे लगता है कि ये नहीं होगा यार. मम्मी की तबीयत जब खराब हुई थी, उसने मुझसे कहा कि यार संभाला नहीं जाएगा. उन्होंने मुझसे कहा कि यार ब्रेक लेते हैं, जो मुझे समझ में नहीं आया कि किसी चीज से ब्रेक’.
अविनाश ने फलक का कॉल उठाना कर दिया था बंद
जब फलक से पूछा गया कि क्या अविनाश ने ये उनसे कॉल पर कहा था या फिर व्हॉट्सऐप पर, तो फलक कहती हैं कि एक्टर ने ये सारी बातें उनसे आमने-सामने की थीं. वो बताती हैं, ‘उसने ये सारी बातें मेरे सामने बैठकर आमने-सामने की थी. मुझे उस समय समझ ही नहीं आया कि किस चीज से ब्रेक. मुझे समझ नहीं आया कि वो क्या कहना चाहता है, लेकिन फिर उसने मेरा कॉल उठाना बंद कर दिया’.
शो पर हुई थी रिश्ते की शुरुआत
बता दें, शो पर अविनाश ने फलक के सामने अपना हाल-ए-दिल बयां किया था, लेकिन उस वक्त वो दोनों डेट नहीं कर रहे थे. रियालिटी शो से निकलने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती जारी रही पर कुछ समय बाद ही कपल ने बातचीत भी बंद कर दी.
[ad_2]
Source link