[ad_1]
Last Updated:
फोन रिपेयर पर देने से पहले कुछ जरूरी सिक्योरिटी टिप्स को जरूर अपनाएं. जानिए कैसे आप अपने फोटो, बैंक डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स को हैक होने से बचा सकते हैं.

जब आपका स्मार्टफोन खराब हो जाता है, तो ज्यादातर लोग उसे सर्विस सेंटर रिपेयर के लिए दे देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन देने से आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है? भारत में ज्यादातर यूज़र्स अपने फोन में न सिर्फ पर्सनल फोटो बल्कि बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड, पासपोर्ट जैसे स्कैन डॉक्यूमेंट भी स्टोर करते हैं. अगर ये डेटा गलत हाथों में चला गया, तो इसका गलत इस्तेमाल होना कोई बड़ी बात नहीं है.

इसलिए फोन को रिपेयर के लिए देने से पहले कुछ जरूरी चीज़ों का जरूर ख्याल रखें. आइए जानते हैं कि अगर आप फोन को बाहर बनने के लिए दे रहे हैं तो क्या-क्या पहले ही कर लेना चाहिए…

डेटा का बैकअप लें: फोन रिपेयर से पहले Google Drive, iCloud या किसी दूसरे क्लाउड सर्विस पर बैकअप जरूर करें. अगर रिपेयर के दौरान डिस्प्ले या स्टोरेज बदला जाता है, तो आपका सारा डेटा डिलीट हो सकता है.

सभी अकाउंट्स से लॉग आउट करें: Gmail, WhatsApp, Facebook, Instagram, Paytm, Google Pay जैसे सभी अकाउंट्स से लॉग आउट करें. इसके अलावा फिंगरप्रिंट और फेस आईडी डिसेबल करें, ताकि कोई भी आपका फोन एक्सेस न कर सके.

गेस्ट मोड ऑन करें: एंड्रॉयड यूज़र्स फोन को रिपेयर सेंटर पर देने से पहले गेस्ट मोड चालू कर सकते हैं. इसके लिए Settings > System > Multiple Users > Add Guest पर जाएं. इससे आपकी पर्सनल फाइल्स हाइड हो जाएंगी और टेक्नीशियन को लिमिटेड एक्सेस मिलेगा.

SIM और मेमोरी कार्ड निकालें: फोन रिपेयर पर देने से पहले SIM कार्ड और SD कार्ड हटा दें, क्योंकि इनमें फोटो, मैसेज और कॉन्टैक्ट्स सेव हो सकते हैं. इन्हें सर्विस सेंटर में छोड़ना प्राइवेसी के लिए रिस्क साबित हो सकता है.

डेटा एन्क्रिप्ट करें: अगर आप और ज्यादा सिक्योरिटी चाहते हैं, तो फोन को एन्क्रिप्ट करें. इसके लिए Settings > Security > Encrypt phone पर जाएं. इससे डेटा तक पहुंच पाना टेक्नीशियंस के लिए भी मुश्किल हो जाएगा.

फैक्ट्री रीसेट (मगर ध्यान से):अगर फोन का डिस्प्ले या बैटरी खराब है, तो फोन देने से पहले फैक्ट्री रीसेट करना बेहतर है. लेकिन ऐसा करने से पहले पूरा बैकअप लेना न भूलें. ऐसा करने से फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है.
[ad_2]
Source link