Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हिंदी सिनेमा की वो बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जो फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने साल 1985 में एक ऐसी फिल्म से सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें कूट-कूट कर बोल्ड सीन भरे गए थे. गालियों की भी फिल्म में …और पढ़ें

फ्लॉप हीरो को ब्लॉकबस्टर देने वाली हीरोइन, पद्मिनी कोल्हापुरे ने बनाया था स्टार, 1 गाने में पार की दी थी सारी हदें

कभी नहीं मिली ऐसी सफलता

हाइलाइट्स

  • मंदाकिनी ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ से डेब्यू किया.
  • फिल्म में बोल्ड सीन और सुंदरता की चर्चा हुई.
  • राजीव कपूर को भी फिल्म से ब्लॉकबस्टर मिली.

नई दिल्ली. नई नवेली एक्ट्रेस जिसे डेब्यू करते ही राज कपूर की फिल्म मिल गई. फिल्म में उनके साथ एक ऐसे एक्टर को बतौर लीड हीरो लिया गया, जिसकी एक्टिंग में लोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन इस एक्ट्रेस ने उस फ्लॉप हीरो की लिस्ट में भी एक ब्लॉकबस्टर शामिल कर दी.

राज कपूर की फिल्में करना लोगों का सपना हुआ करता था. खासतौर पर नई एक्ट्रेसेस के लिए तो इससे बड़ी कोई बात नहीं होती थी. लेकिन पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर की इस फिल्म को ठुकराकर इस नई नवेली एक्ट्रेस की किस्मत चमका दी थी. बाद में राज कपूर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस हीरोइन की वजह से हीरो के नाम भी एक ब्लॉकबस्टर हो गई.

‘इसे फ‍िल्‍म से न‍िकालो’, मंदाकिनी का हैंडसम हंक हीरो, डेब्यू करते ही जिसने हिला दिया था धर्मेंद्र का स्टारडम

कभी नहीं मिली डेब्यू जैसी सफलता
वो ब्लॉकबस्टर फिल्म थी राज कपूर की साल 1995 में आई राम तेरी गंगा मैली. इसी फिल्म से मंदाकिनी ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी. फिल्म उनके बोल्ड सीन और सुंदरता की काफी चर्चा हुई थी, और फिल्म भी सुपरहिट रही थी. लेकिन इसके बावजूद उनका करियर लंबे समय तक सफल नहीं रहा. फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में गंगा का रोल निभाकर तहलका मचा दिया था लेकिन ऐसी सफलता उन्हें दोबारा कभी नसीब नहीं हुई.

1 गाने पर तो खूब उठे थे सवाल
साल 1985 में राज कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. इससे पहले उनकी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान ने अपनी बोल्डनेस से दर्शकों को चौंका दिया था. इसी तरह साल 1985 में आई ‘राम तेरी गंगा मैली’ में राज कपूर ने मंदाकिनी को इस कदर बोल्ड अंदाज में पेश किया था कि लोगों के होश उड़ गए थे. वो गाना था सईया निकस गए मैं ना लड़ी थी.

राजीव कपूर को कभी नहीं मिली ऐसी सफलता
राज कपूर के बेटे के लिए भी ये फिल्म काफी लकी साबित हुई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को तो कुछ खास पसंद नहीं किया गया. लेकिन मंदाकिनी के काम को देखते हुए फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस वजह से राज कपूर के बेटे राजीव कपूर के हाथ भी एक ब्लॉकबस्टर लग गई थी. वरना उनकी सारी फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई थी.

बता दें कि इसी फिल्म में झरने के नीचे झीने-झीने कपड़ों में नहाते हुए बेबाक पोज दिए तो हलचल ही मच गई थी. ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में भी ये आईकॉनिक झरना सीन में एक गाना फिल्माया गया था जो फिल्म का टाइटल सॉन्ग था. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद पद्मिनी कोल्हापुरे थीं. लेकिन उन्होंने फिल्म के सीन देखकर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

homeentertainment

फ्लॉप हीरो को ब्लॉकबस्टर देने वाली हीरोइन, पद्मिनी कोल्हापुरे ने बनाया जिसे…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment