Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ सीरीज खूब पसंद की जा रही है. इसमें ऋत्विक भौमिक और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदारों में है. उनके अलावा शीबा चड्ढा भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. हाल ही में शीबा चड्ढा ने ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ सीरीज से अपने खास जुड़ाव को लेकर बात की जिसका नाता उनके बचपन से है.

शीबा चड्ढा ने बताया कि शास्त्रीय संगीत के प्रति उनके प्यार ने सीरीज की कहानी के साथ उनके जुड़ाव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अपने बचपन को याद करते हुए शीबा ने बताया कि कैसे उनका पालन-पोषण पारंपरिक संगीत के माहौल में हुआ है. उन्होंने बताया कि पारंपरिक संगीत हमेशा से ही उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है, जिसने उन्हें छोटी उम्र से ही गहराई से प्रभावित किया है.

शास्त्रीय संगीत से गहरा जुड़ाव
शीबा ने बताया, ‘मैं दिल्ली में पली-बढ़ी होने के बावजूद में हमेशा से ही कला की ओर आकर्षित रही. संस्कृति वास्तव में अविश्वसनीय संगीतकारों और नर्तकियों के साथ जीवंत हो जाती थी. मैंने कुछ समय के लिए ओडिसी नृत्य भी सीखा. शास्त्रीय संगीत के प्रति मेरे प्यार ने संगीत सुनने के मेरे तरीके को आकार दिया, जबकि मेरे कई दोस्त डिस्को संगीत के फैन थे, मगर मैं अपनी बहन के साथ घर पर पारंपरिक संगीत सुनकर बड़ी हुई. शास्त्रीय संगीत के साथ मेरा हमेशा से ही गहरा जुड़ाव रहा है, इसलिए जब आनंद बंदिश बैंडिट्स की स्क्रिप्ट लेकर आए, तो यह मुझे खास लगी.’

इस किरदार में नजर आईं शीबा चड्ढा
‘बंदिश बैंडिट्स 2’ में शीबा चड्ढा, मोहिनी की भूमिका नजर आई हैं. अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा निर्मित यह शो लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन है. राइटर टीम में आनंद तिवारी, आत्मिका डिडवानिया और करण सिंह त्यागी शामिल हैं.

प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज
सीरीज के नए सीजन में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं, साथ ही दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दायमा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर जैसे नए कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2’ वर्तमान में भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

Tags: Entertainment news., Web Series

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment